Kalki 2898 AD में प्रभास के लुक से हटा पर्दा, Bujji कार से मारी धांसू एंट्री, वीडियो वायरल
AajTak
ग्रैंड इवेंट में ग्रैंड एंट्री मारते हुए प्रभास पर हर किसी की नजरें टिकी थीं. अपनी बूजी कार ड्राइव करते हुए प्रभास ने एंट्री मारी. सोशल मीडिया पर इस दौरान के तमाम वीडियोज वायरल हो रहे हैं. चारो ओर पटाखे जल रहे हैं और प्रभास बूजी कार में बैठकर एंट्री मारते नजर आ रहे हैं.
साल की सबसे बड़ी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का इंतजार हर किसी को बेसब्री से हो रहा है. साल 2024 में ये इकलौती फिल्म है, जिसका बजट काफी हाई है और ये प्रोडक्शन के मामले में भी काफी पैसा खर्च करने वाली है. इस फिल्म को लेकर न जाने कितनी तो अनाउंसमेंट्स हुईं. ऑडियन्स के आगे, एक-एक करके सेलेब्स का लुक रिवील किया गया और अब हैदराबाद में ग्रैंड इवेंट करके प्रभास का फिल्म से लुक रिवील किया है.
प्रभास की ग्रैंड एंट्री ग्रैंड इवेंट में ग्रैंड एंट्री मारते हुए प्रभास पर हर किसी की नजरें टिकी थीं. अपनी बूजी कार ड्राइव करते हुए प्रभास ने एंट्री मारी. सोशल मीडिया पर इस दौरान के तमाम वीडियोज वायरल हो रहे हैं. चारो ओर पटाखे जल रहे हैं और प्रभास बूजी कार में बैठकर एंट्री मारते नजर आ रहे हैं. वहां मौजूद ऑडियन्स प्रभास के लुक और उनके अंदाज की कायल होती दिख रही है. बता दें कि प्रभास ने 'कल्कि 2898 एडी' में इस्तेमाल होने वाली बूजी कार से सभी को रूबरू कराया. ये एक छोटी सी रोबोट कार है जो फिल्म में नजर आने वाली है.
फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विनी ने बताया कि ये बूजी कार, फिल्म में इस्तेमाल होने वाली सबसे स्मार्ट, एक्साइटिंग और टफ एडिशन है. इसे दिमाग से कन्ट्रोल किया जा सकता है. ये दुनिया की फ्यूचरिस्टिक गाड़ी है. बूजी कार का वॉइसओवर कीर्ति सुरेश ने किया है. प्रभास से पहले अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण का फिल्म से लुक रिवील किया था.
अमिताभ-दीपिका भी हैं फिल्म का हिस्सा अमिताभ बच्चन फिल्म में अश्वत्थामा का रोल अदा करते नजर आने वाले हैं. नेमावर और नर्मदा घाट के लिए कहा जाता है कि यहां आज भी अश्वत्थामा ग्राउंड पर वॉक करते हैं. इसलिए इस फिल्म में अमिताभ का किरदार काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. एक्टर का किरदार फिल्म के लिए काफी मायने रखता है. इस साल की ये सबसे बड़ी इंडियन फिल्म होगी. नाग अश्विन ने इसे निर्देशित किया है और वयजंयति मूवीज ने इसे प्रोड्यूस किया है.
बीते साल इस फिल्म ने सैन डिएगो में हुए कॉमिक कॉन में भी डेब्यू किया था. ग्लोबल लेवल पर इसे काफी पॉपुलैरिटी मिली है. प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'कल्कि 2898 एडी' के अलावा उनके पास पाइपलाइन में 'सलार 2' भी है. इस फिल्म का पहला पार्ट दिसंबर 2023 में थिएटर्स में आया था. करीब 500 करोड़ से ज्यादा की इसने ग्रोस कमाई की थी. फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया था. प्रभास के अलावा फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू लीड रोल में नजर आए थे.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.