Kajri Teej 2023: कजरी तीज कब है? जानें सही तिथि, पूजा विधि और महत्व
AajTak
भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी तीज मनाई जाती है.कजरी तीज को कज्जली तीज भी कहा जाता है.इस साल यह 2 सितंबर को मनाई जाएगी.इसमें भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है.तो आइए जानते हैं कि साल 2023 में कब है कजरी तीज का शुभ मुहूर्त,महत्व और पूजा विधि.
Kajari Teej 2023 Kab Hai: हिंदू पंचांग के अनुसार,भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी तीज का व्रत रखा जाता है.यह तीज रक्षाबंधन के तीन दिन बाद मनाई जाती है यानी इस वर्ष यह 2 सितंबर 2023 को मनाई जाएगी.ये साल की सबसे बड़ी तीज में से एक है.दरअसल,ये व्रत मुख्य रूप से महिलाओं के लिए होता है.इस व्रत में भगवान शंकर और माता पार्वती की अराधाना की जाती है.वैवाहिक महिलाएं इसमें अपने पति की लंबी आयु के लिए,संतान की खुशहाली और परिवार के सुख के लिए यह व्रत रखती है.ताकि उनके जीवन में सुख और समृद्धि हमेशा बनी रहे.इसे कजलिया तीज और सातुड़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है.
इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए दिन भर निर्जला व्रत रखती हैं और करवाचौथ की तरह शाम के समय चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण करती हैं.कजरी तीज में स्त्रियां शिव-शक्ति की पूजा कर नीमड़ी माता की आराधना करती हैं. उत्तर भारतीय राज्यों, विशेषकर मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, में महिलाओं तीज उत्सव बहुत धूमधाम से मनाती हैं.इस दिन गायों की भी पूजा की जाती है.कजरी तीज पर घर में झूले डाले जाते हैं और औरतें एक साथ मिलकर नाचती-गाती हैं.इस दिन कजरी गीत गाए जाते हैं.यूपी और बिहार में ढोलक बजाकर कजरी तीज के गीत गाए जाते हैं.
कजरी तीज शुभ मुहूर्त (Kajri Teej 2023 Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 01 सितंबर 2023 को रात 11 बजकर 50 मिनट पर हो रही है. अगले दिन 02 सितंबर 2023 को रात 08 बजकर 49 मिनट पर यह तिथि समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार इस साल कजरी तीज 2 सितंबर 2023 को मनाई जाएगी.
कजरी तीज 2023 पूजा मुहूर्त
-कजरी तीज के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 57 मिनट से सुबह 9 बजकर 31 मिनट तक है.
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.