Kabul Attack की दो थ्योरी आईं सामने, सवाल- हमले का मकसद क्या था?
Zee News
काबुल एयरपोर्ट पर हमले (Kabul Attack) की दो थ्योरी सामने आईं. पहली ये कि ये हमला ISIS खुरासान ने कराया है. जबकि दूसरी ये कि हमला अमेरिका (America) ने कराया है.
नई दिल्ली: काबुल हमले (Kabul Attack) पर अब दो तरह की थ्योरी सामने आ रही है. पहली ये कि ये हमला आईएसआईएसआई (ISIS) खुरासान ने कराया है जो इस हमले के जरिए अफगानिस्तान (Afghanistan) पर अपना दावा करना चाहता है. तालिबान को अमेरिका का खिलौना साबित करना चाहता है और शायद वो ISIS की स्थापना करने वाले अबु बक्र अल बगदादी (Abu Bakr al-Baghdadi) की मौत का बदला लेने चाहता है. लेकिन दूसरी थ्योरी ये है कि ये हमला अमेरिका (America) ने कराया है. बहुत सारे एक्सपर्ट्स का मानना है कि जो हुआ उसके बाद अमेरिका को अफगानिस्तान में बने रहने का एक बहाना मिल जाएगा. वो हमला करने वाले आतंकवादियों को ढूंढने और मारने के नाम पर अफगानिस्तान में दखल देता रहेगा. इसके अलावा इससे अमेरिका और तालिबान एक दूसरे के करीब आ जाएंगे और एक दूसरे के साथ तालमेल करके चलेंगे. जब अमेरिका तालिबान से बात करेगा उसे अपना साझेदार बनाएगा तो दूसरे देशों को भी तालिबान से बात करनी पड़ेगी और एक तरह से उसे मान्यता मिल जाएगी.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?