Kabul धमाके पाक कनेक्शन, पड़ोसी मुल्क में रहने वाला ISIS-K चीफ ने इस कत्ले आम को दिया अंजाम?
Zee News
करीब हर आतंकवादी हमले के बाद इस बार भी आतंकी तंज़ीमों के लिंक पाकिस्तान (Pakistan) से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं और बताया जा रहा है कि ISIS-K या कहें ISKP के चीफ असलम फारूकी के लिंक भी पाकिस्तान (Pakistan) से जुड़ रहे हैं.
काबुल: पिछले रोज़ काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए धमाकों की जिम्मेदारी 'इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत' (ISIS-K) ने ली है. इस खूंखार आतंकी संगठन का तअल्लुक इस्लामिक स्टेट (Islamic State) से है. अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट और तालिबान के दरमियान काफी तनाव है और दोनों एक दूसरे पर हमला करते रहे हैं. काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए धमाकों की बीच ISIS-K या कहें ISKP के चीफ असलम फारूकी (Aslam Farooqui) का ऐसा मामले सामने आया है, जिसने दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. दरअसल, करीब हर आतंकवादी हमले के बाद इस बार भी आतंकी तंज़ीमों के लिंक पाकिस्तान (Pakistan) से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं और बताया जा रहा है कि ISIS-K या कहें ISKP के चीफ असलम फारूकी के लिंक भी पाकिस्तान (Pakistan) से जुड़ रहे हैं, जिसके बारे में रिपोर्ट में दावा किया गया है कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए धमाकों के पीछ असलम फारूकी का दिमाग कार-फरमां है. असलम फारूकी को तालिबान ने बलग्राम एयरबेस से अफगानिस्तान पर कब्जे के दौरान रिहा कर दिया था.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?