Justin Beiber का चेहरा हुआ खराब, Munawar Faruqui ने उड़ाया मजाक, यूजर्स बोले- तुम कितने जाहिल हो?
AajTak
सिंगर जस्टिन बीबर की बीमारी का रिफरेंस देते हुए मुनव्वर फारूकी ने भारत के पॉलिटिकल हालात पर कमेंट किया. मुनव्वर फारूकी के इस पोस्ट को देखने के बाद कई फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उनका कहना है कि पुराना वाला मुनव्वर वापस आ गया है. लेकिन ज्यादातर लोगों को स्टैंडअप कॉमेडियन का ये मजाक अखरा.
अपने जोक्स की वजह से स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी कई दफा विवादों में आ चुके हैं. मुनव्वर का इंटरनेशनल सिंगर जस्टिन बीबर पर किया गया लेटेस्ट पोस्ट चर्चा में है. जस्टिन बीबर की बीमारी का हवाला देते हुए मुनव्वर ने देश की राजनीति पर जो तंज कसा है, वो लोगों को पसंद नहीं आ रहा.
मुनव्वर के पोस्ट पर विवाद जस्टिन बीबर ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्हें रेयर बीमारी (Ramsay Hunt Syndrome) है जिसकी वजह से उनका आधा चेहरा पैरालिसिस हो गया है. सिंगर की बीमारी का रिफरेंस देते हुए मुनव्वर ने भारत के पॉलिटिकल हालातों पर कमेंट किया. मुनव्वर ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- डियर जस्टिन बीबर, मैं पूरी तरह समझ सकता हूं. यहां भारत में भी राइट साइड ढंग से काम नहीं कर रही है.
Who is Siddhanth Kapoor? फ्लॉप हीरो हैं सिद्धांत कपूर, 9 साल के करियर में नहीं मिली कोई हिट, अब ड्रग्स केस में फंसे
ट्रोल हुए मुनव्वर फारूकी मुनव्वर के इस पोस्ट को देखने के बाद कई फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उनका कहना है कि पुराना वाला मुनव्वर वापस आ गया है. लेकिन ज्यादातर लोगों को स्टैंडअप कॉमेडियन का ये मजाक अखरा. उनके मुताबिक मुनव्वर ने जस्टिन बीबर की बीमारी का मजाक उड़ाया. कॉमेडियन के जोक को सैड बताते हुए उन्हें ट्रोल किया गया. एक यूजर ने लिखा- किसी की बीमारी पर जोक बनाकर तुमने बता दिया कि तुम कितने जाहिल हो. ये तुम्हें फनी नहीं बनाता. दूसरे ने लिखा- इसमें क्या फनी है. तुम्हें लगता है किसी की बीमाारी का मजाक बनाना फनी है? हेटर्स ही नहीं मुनव्वर के फैंस भी उनसे अपसेट हैं और किसी की बीमारी पर जोक ना बनाने की अपील करते दिखे.
अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों का KRK ने उड़ाया मजाक, खान्स को भी नहीं बख्शा, कहा- बूढ़े एक्टर्स खत्म होने वाले हैं
जस्टिन बीबर को क्या हुआ? सिंगर ने इंस्टा पर अपना वीडियो शेयर कर इस बीमारी के बारे में बताया था. उन्होंने अपने शोज कैंसिल करने की जानकारी दी थी. उन्हें एक वायरस की वजह से रामसे हंट सिंड्रोम नाम की बीमारी हुई है, जिसने उनके आधे चेहरे को पैरालिसिस कर दिया है. हालत इतने गंभीर है कि वो वीडियो में अपनी पलक तक नहीं झपका पा रहे थे.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.