Jos Buttler: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड को मिला नया कप्तान, IPL में तबाही मचाने वाले प्लेयर को कमान
AajTak
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच एक जुलाई से टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसके बाद तीन टी20 और तीन वनडे की सीरीज होगी. इसका पहला मैच 7 जुलाई को होगा...
टीम इंडिया के खिलाफ सीमित ओवर्स (वनडे-टी20) की सीरीज से पहले इंग्लैंड को नया कप्तान मिल गया है. ओएन मोर्गन के संन्यास के बाद स्टार ओपनर जोस बटलर को इंग्लैंड की सीमित ओवर्स की टीम का कप्तान बनाया गया है.
यह जानकारी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ही दी है. इंग्लैंड क्रिकेट ने एक फोटो शेयर की, जिसमें जोस बटलर के साथ ओएन मोर्गन बैठे नजर आ रहे हैं. इस फोटो के जरिए इंग्लैंड क्रिकेट ने नए कप्तान के संकेत दिए.
इंग्लैंड बोर्ड ने ट्वीट कर जानकारी दी
साथ ही इंग्लैंड बोर्ड ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'जीत, हार और सीखना, वे (मोर्गन) लीड करके सभी को यहां तक लाए हैं. अब आपका (बटलर) टाइम है.' इंग्लैंड बोर्ड के इस ट्वीट के बाद फैन्स भी खुश नजर आए और सभी ने बटलर को शुभकामनाएं दीं.
बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच एक जुलाई से टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसके बाद तीन टी20 और तीन वनडे की सीरीज होगी. इसका पहला मैच 7 जुलाई को होगा.
The wins. The losses. The lessons. They've all led you here... Now is your time, @josbuttler 💪 pic.twitter.com/yFFHz2F0L4
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.