Jolly LLB 3: अक्षय कुमार या अरशद वारसी, कौन है असली जॉली? एक्टर्स ने मजेदार वीडियो के साथ शुरू किया शूट
AajTak
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अक्षय ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वो और अरशद असली 'जॉली' होने का दावा करते हुए नजर आ रहे हैं. इन दोनों के बाद वीडियो में सौरभ शुक्ला नजर आते हैं, जिन्होंने दोनों फिल्मों में जज सुंदरलाल त्रिपाठी का किरदार निभाया था. उन्होंने वीडियो में 'शूट बिगिन्स' का प्लेकार्ड पकड़ा हुआ है.
दो कमाल की कॉमिक टाइमिंग वाले एक्टर्स अक्षय कुमार और अरशद वारसी अगर एक फिल्म में आमने-सामने हों तो क्या होगा, ये सोचकर ही मजा आने लगता है. जबसे इन दोनों ने 'जॉली एलएलबी' की अलग-अलग फ्रैंचाइजी में लीड रोल किया, तभी से फैन्स डिमांड करने लगे थे कि बॉलीवुड के इन दो मजेदार वकीलों को एक केस में आमने-सामने कर दिया जाए. और फैन्स की ये विश अब पूरी हो गई है.
ये खबरें तो पहले ही आ गई थीं कि 'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय और अरशद आमने-सामने आने वाले हैं. अब फाइनली इस फिल्म का शूट शुरू हो गया है. अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक मजेदार वीडियो शेयर करते हुए इस जानकारी फैन्स के साथ शेयर की.
अक्षय ने फैन्स के साथ शेयर की 'जॉली एलएलबी 3' की अपडेट अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अक्षय ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वो और अरशद असली 'जॉली' होने का दावा करते हुए नजर आ रहे हैं. एक तरफ अरशद कह रहे हैं, 'जगदीश त्यागी उर्फ़ जॉली, बीए एलएलबी. डुप्लीकेट से सावधान.' वीडियो में अक्षय कहते हैं, 'जगदीश्वर मिश्रा, बीए एलएलबी. ऑरिजिनल जॉली, लखनऊ वाले.'
इन दोनों के बाद वीडियो में सौरभ शुक्ला नजर आते हैं, जिन्होंने दोनों फिल्मों में जज सुंदरलाल त्रिपाठी का किरदार निभाया था. उन्होंने वीडियो में 'शूट बिगिन्स' का प्लेकार्ड पकड़ा हुआ है.
हिट रही हैं पिछले दोनों फिल्में बॉलीवुड फैन्स के फेवरेट एक्टर्स में से एक अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी' (2013) की कॉमेडी को याद करते हैं. नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने वाली इस फिल्म में अरशद वारसी, बोमन ईरानी और सौरभ शुक्ला की तिकड़ी ने ऐसी कहानी पेश की जो कोर्टरूम कॉमेडी के मामले में एक मिसाल बन गई. पहली फिल्म में कहानी दिल्ली के एक कोर्ट की दिखाई गई थी और अरशद वारसी के किरदार का नाम था जगदीश त्यागी उर्फ जॉली.
2017 में जब 'जॉली एलएलबी 2' बनी तो उसमें मामला लखनऊ के एक कोर्ट का दिखाया गया. इस बार फिल्म में अक्षय कुमार 'जॉली' बने और उनका पूरा नाम था जगदीश्वर मिश्रा. 'जॉली एलएलबी 2' में अक्षय के आने पर पहली फिल्म के फैन्स ने थोड़ी सी नाराजगी भी जताई थी. मगर अक्षय और दूसरी फिल्म की कहानी ने भी जनता को खूब एंटरटेन किया था. रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस बार दोनों जॉली, जज सुंदरलाल के कोर्ट में आमने-सामने होने वाले हैं.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.