Jogi Teaser: दिलजीत दोसांझ लाए 1984 के दिल्ली दंगों की कहानी, नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
AajTak
एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'जोगी' का टीजर रिलीज हो गया है. यह फिल्म 1984 में हुए दिल्ली के दंगों की कहानी और उसमें अपनों को खोने वाले परिवारों के बारे में बात करती है. टीजर को देखकर आपका भी दिल दुखने वाला है. डायरेक्टर अली अब्बास जफर की फिल्म 'जोगी' नेटफ्लिक्स पर 16 सितम्बर को रिलीज होगी.
एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'जोगी' का टीजर रिलीज हो गया है. यह फिल्म 1984 में हुए दिल्ली के दंगों की कहानी और उसमें अपनों को खोने वाले परिवारों के बारे में बात करती है. फिल्म में जोगी का किरदार दिलजीत ने निभाया है. टीजर को देखकर आपका भी दिल दुखने वाला है.
जोगी का टीजर हुआ रिलीज
टीजर की शुरुआत जोगी के शीशे में खुद को देखते हुए मुस्कुराने से होती है. वह अपने परिवार के साथ बातें करता, हंसता, मस्ती करता नजर आता है. लेकिन फिर शहर में दंगों की शुरुआत हो जाती है. आप जोगी और उसके परिवार को हताश हालत में अपनी जान बचाने के लिए भागते देखते हैं. जोगी से कहा जाता है कि पूरी दिल्ली जलने वाली है. ऐसे में उसे परिवार को लेकर पंजाब चले जाना चाहिए. लेकिन जवाब में वह कहता है कि सब उसका परिवार है. वो कहीं नहीं जाने वाला.
टीजर से साफ है कि यह फिल्म इमोशंस से भरी होने वाली है. 'जोगी' को डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने बनाया है. वह इससे पहले सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है, भारत, सुलतान, प्रियंका चोपड़ा की गुंडे और सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव बना चुके हैं. अली ने हिमांशु किशन मेहरा के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है. 'जोगी' नेटफ्लिक्स पर 16 सितम्बर को रिलीज होगी.
अपने किरदार के बारे में बोले दिलजीत
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.