
Jogi Teaser: दिलजीत दोसांझ लाए 1984 के दिल्ली दंगों की कहानी, नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
AajTak
एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'जोगी' का टीजर रिलीज हो गया है. यह फिल्म 1984 में हुए दिल्ली के दंगों की कहानी और उसमें अपनों को खोने वाले परिवारों के बारे में बात करती है. टीजर को देखकर आपका भी दिल दुखने वाला है. डायरेक्टर अली अब्बास जफर की फिल्म 'जोगी' नेटफ्लिक्स पर 16 सितम्बर को रिलीज होगी.
एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'जोगी' का टीजर रिलीज हो गया है. यह फिल्म 1984 में हुए दिल्ली के दंगों की कहानी और उसमें अपनों को खोने वाले परिवारों के बारे में बात करती है. फिल्म में जोगी का किरदार दिलजीत ने निभाया है. टीजर को देखकर आपका भी दिल दुखने वाला है.
जोगी का टीजर हुआ रिलीज
टीजर की शुरुआत जोगी के शीशे में खुद को देखते हुए मुस्कुराने से होती है. वह अपने परिवार के साथ बातें करता, हंसता, मस्ती करता नजर आता है. लेकिन फिर शहर में दंगों की शुरुआत हो जाती है. आप जोगी और उसके परिवार को हताश हालत में अपनी जान बचाने के लिए भागते देखते हैं. जोगी से कहा जाता है कि पूरी दिल्ली जलने वाली है. ऐसे में उसे परिवार को लेकर पंजाब चले जाना चाहिए. लेकिन जवाब में वह कहता है कि सब उसका परिवार है. वो कहीं नहीं जाने वाला.
टीजर से साफ है कि यह फिल्म इमोशंस से भरी होने वाली है. 'जोगी' को डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने बनाया है. वह इससे पहले सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है, भारत, सुलतान, प्रियंका चोपड़ा की गुंडे और सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव बना चुके हैं. अली ने हिमांशु किशन मेहरा के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है. 'जोगी' नेटफ्लिक्स पर 16 सितम्बर को रिलीज होगी.
अपने किरदार के बारे में बोले दिलजीत

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.