JNU में दाखिला का एक और आखिरी मौका, अब इस तारीख तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे छात्र
Zee News
जेएनयू में दाखिले के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा आयोजित करेगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा.
नई दिल्लीः जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए अब 31 अगस्त तक छात्र अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी गई है. नई व्यवस्था के तहत जेएनयू में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र 31 अगस्त की शाम तक अपना फॉर्म ऑनलाइन कर सकते हैं. इससे पहले जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 27 अगस्त थी. जेएनयू में दाखिले के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा आयोजित करेगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान 31 अगस्त की रात 11ः 50 तक होगा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की सीनियर परीक्षा निदेशक डॉ. साधना पराशर ने इस विषय में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के माध्यम से डॉ. साधना पराशर ने बताया कि जेएनयू में छात्र अब 31 अगस्त की शाम 5 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करवा चुके छात्र 31 अगस्त की रात तक अपनी फीस जमा करा सकते हैं. आवेदन शुल्क का भुगतान 31 अगस्त की रात 11 बजकर 50 मिनट तक किया जा सकता है. वहीं प्रवेश परीक्षाएं सितंबर महीने में आयोजित की जाएंगी.More Related News