JNU 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग का हिस्सा नहीं, न ही 'एंटी-नेशनल': RSS कनेक्शन पर भी बोलीं वीसी
AajTak
शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित साल 2022 में जेएनयू की कुलपति बनी थीं, उस वक्त विश्वविद्यालय छात्रों के आंदोलन से जूझ रहा था. साथ ही, 2016 के विवादों का साया भी बना हुआ था, जहां कैंपस में कथित तौर पर राष्ट्र-विरोधी नारे लगाए जाने का आरोप लगा था. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में इन सभी मुद्दों के साथ-साथ अपने जीवन और विश्वविद्यालय में छात्रों की राजनीति के बारे में खुलकर बात की.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है. इसके बावजूद कई बार जेएनयू पर 'देशी विरोधी', 'टुकड़े-टुकड़े गैंग का हिस्सा होना', 'ब्राह्मण विरोधी विचारधारा' जैसे आरोप लगते रहे हैं. इन आरोपों को लेकर जेएनयू की कुलपति शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित ने खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि जेएनयू कभी भी "राष्ट्र-विरोधी" या "टुकड़े-टुकड़े" गैंग का हिस्सा नहीं था, उन्होंने कहा कि संस्थान हमेशा असहमति, बहस और लोकतंत्र को बढ़ावा देता है.
जेएनयू का "भगवाकरण नहीं हुआ है": वीसी दरअसल, गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की पहली महिला कुलपति शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुख्यालय में संपादकों के साथ कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जेएनयू का "भगवाकरण नहीं हुआ है" और केंद्र सरकार का कोई दबाव नहीं है. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि जब उन्होंने कार्यभार संभाला तो कैंपस में ध्रुवीकरण हो गया था और उन्होंने इस फेज को "दुर्भाग्यपूर्ण" बताया. उन्होंने दावा किया कि दोनों पक्षों (छात्रों और प्रशासन) से गलतियां हुईं और लीडर्स ने स्थिति को संभालने में गलती भी की है.
आरएसएस से जुड़ाव पर सवाल जेएनयू की वाइस चांसलर शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने जीवन और विश्वविद्यालय में छात्रों की राजनीति के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने यह स्वीकार किया कि उनका बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ाव रहा है और उनके मूल्यों को काफी हद तक संघ से ही आकार मिला है. जेएनयू कुलपति शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित बातचीत के दौरान कहा कि न तो उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े होने पर कोई अफसोस है और न ही वह इसे छिपाती हैं.
पंडित, जिन्होंने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में पैदा होने से लेकर चेन्नई में एक मध्यम वर्गीय दक्षिण भारतीय परिवार में पले-बढ़ने तक के अपने जीवन के बारे में विस्तार से बात की, उन्होंने कहा कि उन्हें "संघी वीसी जिसने जेएनयू को QS rankings में उच्चतम स्तर लाया है" कहलाने पर गर्व महसूस होता है. हालांकि, उनका कहना है कि आरएसएस ने उन्हें कभी नफरत नहीं सिखाई और उनका मानना है कि दक्षिण भारत में आरएसएस उतना राजनीतिक नहीं है जितना उत्तर भारत में. उनका यह भी कहना है कि जेएनयू में भगवाकरण (saffronisation) नहीं हो रहा है.
विवादों से घिरे जेएनयू का नेतृत्व संभालना कितना मुश्किल? पंडित, साल 2022 में जेएनयू की वाइस चांसलर बनी थीं, उस समय विश्वविद्यालय छात्रों के आंदोलन से जूझ रहा था. साथ ही, 2016 के विवादों का साया भी बना हुआ था, जहां कैंपस में कथित तौर पर राष्ट्र-विरोधी नारे लगाए जाने का आरोप लगा था. छात्रों को "टुकड़े-टुकड़े गैंग" का सदस्य बताया गया था. वीसी का मानना है कि उस समय दोनों तरफ से गलतियां हुई थीं. उनका कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्थिति को संभालने में गलती की और चरमपंथी विचारों वाले लोगों से निपटने का सही तरीका नहीं अपनाया. उनका यह भी कहना है कि जेएनयू कभी राष्ट्र-विरोधी नहीं रहा है.
विश्वविद्यालय में असहमति और बहस का महत्व वीसी का मनाना है कि विश्वविद्यालय में असहमति और बहस को राष्ट्र-विरोधी नहीं माना जाना चाहिए. उनका कहना है कि तत्कालीन प्रशासन जेएनयू को नहीं समझ सका और यही वह दुर्भाग्यपूर्ण दौर था. उनका यह भी कहना है कि सेना के विभिन्न अकादमियों को दी जाने वाली डिग्रियां भी जेएनयू से ही दी जाती हैं, तो क्या इस तर्क से भारतीय सेना को भी राष्ट्र-विरोधी माना जाएगा?
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.