JMI: कोरोना से प्रोफेसर्स की मौत के बाद टीचर्स दे रहे हैं चंदा, बनाएंगे अस्पताल
Zee News
JMI covid hospital: जामिया के प्रोफेसर्स फंड जुटाकर यूनिवर्सिटी के इहाते में ही 50 बेड का जदीद अस्पताल बनाने में जुट गए हैं. इसके लिए 50,000 रुपये का सबसे पहला योगदान जामिया के एक टीचर ने दिया है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से हाल ही में जामिया के चार सीनियर प्रोफेसर्स की मौत गई. जामिया के प्रोफेसर्स अपने साथियों की मौत से दुखी हैं, लेकिन उन्होंने डरने की बजाय इससे लड़ने का उपाय ढूंढा है. जामिया के प्रोफेसर्स फंड जुटाकर यूनिवर्सिटी के इहाते में ही 50 बेड का जदीद अस्पताल बनाने में जुट गए हैं. इसके लिए 50,000 रुपये का सबसे पहला योगदान जामिया के एक टीचर ने दिया है. जामिया के टीचर एसोसिएशन (जेटीए) ने यूनिवर्सिटी के इहाते में 50 बेड वाले अस्पताल की तामीर के लिए फंड जुटाने की यह अपील की है. यह अपील खासतौर पर रमजान के पाक महीने में की गई है.More Related News