Jio Financial Share: मुकेश अंबानी की इस कंपनी को हुआ तगड़ा घाटा, तिमाही नतीजे आते ही बिखरे शेयर
AajTak
सुबह 9.15 बजे पर Jio Financial Share गिरावट के साथ खुला और कारोबार आगे बढ़ने के साथ इसमें गिरावट का रुख तेज हो गया. खबर लिखे जाने तक सुबह 10.30 बजे पर कंपनी का स्टॉक 5.19 फीसदी की गिरावट लेकर 252.90 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की सबसे नई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) के दिसंबर तिमाही के नतीजे सोमवार को घोषित किए गए. इस गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (NBFC) कंपनी को तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) शुद्ध मुनाफे में 56% का घाटा हुआ. खराब नतीजों का असर मंगलवार को कंपनी के शेयर पर भी दिखाई दिया और ये 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर कारोबार कर रहा है.
4 फीसदी तक टूटकर खुला शेयर सबसे पहले बात करते हुए अंबानी की इस नई कंपनी के शेयरों की, तो बता दें मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार शुरू होने के साथ ही ये लाल निशान पर खुले. सुबह 9.15 बजे पर Jio Financial Share गिरावट के साथ खुला और कारोबार आगे बढ़ने के साथ इसमें गिरावट का रुख तेज हो गया. खबर लिखे जाने तक सुबह 10.30 बजे पर कंपनी का स्टॉक 5.19 फीसदी की गिरावट लेकर 252.90 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
प्रॉफिट में 56 फीसदी की बड़ी गिरावट बीते कारोबारी दिन सोमवार को मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया था. इसमें बताया गया कि कंपनी का प्रॉफिट 668.18 करोड़ से घटकर 293.82 करोड़ रह गया. ये करीब 56 फीसदी की गिरावट को दर्शाता है. इसके साथ ही कंपनी का रेवेन्यू भी दिसंबर तिमाही में इससे पहले की सितंबर तिमाही के 608.04 करोड़ रुपये के मुकाबले करीब 32 फीसदी तक घटकर 413.61 करोड़ रुपये रह गया.
सोमवार को शेयर में दिखी थी जोरदार तेजी तिमाही नतीजों के मुताबिक, Jio Financial का दिसंबर तिमाही में खर्च बढ़कर 98.95 करोड़ रुपये हो गया. इससे पहले की सितंबर तिमाही में कंपनी के खर्च का आंकड़ा 71.43 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि, तिमाही नतीजे घोषित किए जाने से पहले जियो फाइनेंशियल के शेयर सोमवार को तेज छलांग लगाते हुए नजर आ रहे थे और शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर ये 5 फीसदी की बढ़त के साथ 267.35 रुपये पर बंद हुए थे.
बीते साल अगस्त में हुए थे लिस्ट मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल बीते साल 21 अगस्त 2023 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी और अब जियो फाइनेंशियल ने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. शेयरों की परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो साल 2024 की शुरुआत से ही इस कंपनी के शेयरों में उछाल जारी है और जनवरी में 15 दिनों के भीतर ही इस कंपनी के स्टॉक्स में 9 फीसदी की तेजी आ चुकी थी. गौरतलब है कि Jio Financial Share बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 265 रुपये पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 262 रुपये पर लिस्ट हुआ था.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...