
Jiah Khan Death Case: मेरे जीने की कोई वजह नहीं रह जाती... जिया खान का आखिरी खत, 6 पन्नों में लिखा था दर्द
AajTak
3 जून 2013 में बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान ने महज 25 साल की उम्र में सुसाइड कर ली थी. इसके बाद पुलिस को 6 पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला था, जो एक्ट्रेस ने सूरज पंचोली के नाम लिखा था. मामले में एक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया था. जिया की मौत के 10 साल बाद 28 अप्रैल को इस पर फैसला आने वाला है.
Jiah Khan Death Case: 'निशब्द' और 'गजनी' जैसी फिल्मों से लाइमलाइट में आईं जिया खान ने महज 25 साल की उम्र में सुसाइड किया था. ये मामला 3 जून 2013 का है, जब फ्लैट पर उनकी डेडबॉडी मिलने से हर कोई हैरान था. एक्ट्रेस की मौत के बाद पुलिस को 6 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ था. जिया का लेटर मिलने के बाद एक्टर सूरज पंचोली को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, कुछ समय बाद उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत मिल गई थी.
जिया खान की मौत के दस साल बाद 28 अप्रैल 2023 को अदालत सूरज पंचोली को लेकर अपना फैसला सुनाने वाली है. इससे पहले आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने 6 पन्नों के आखिरी खत में क्या लिखा था.
जिया खान का आखिरी खत 'पता नहीं, तुमसे ये बात कैसे कहूं. मगर अब खोने को कुछ भी नहीं बचा है. इसलिए सब कुछ बयां कर देने का यही सही वक्त है. वैसे भी मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं. अगर तुम इसे पढ़ रहे हो, तो इसका मतलब है कि मैं या तो जा चुकी हूं या इसकी तैयारी में हूं. अंदर से टूट चुकी हूं मैं. तुम्हें शायद इस बात का पता न हो, मगर तुम्हारा मुझ पर ऐसा असर था कि मैं टूटकर प्यार करने लगी. और उस फेर में खुद को पूरी तरह भुला दिया, खो दिया. मगर तुम थे कि मुझे तड़पाते रहते थे, तकलीफ देते रहते थे, रोजाना.'
'अब मुझे अपनी जिंदगी में रौशनी की एक लकीर भी नहीं दिखती. सुबह आंख खुलती है, पर बिस्तर से उठने का मन नहीं करता. कभी ऐसे भी दिन थे, जब मैं बस अपना सब कुछ, अपना आने वाला कल तुम्हारे साथ में देखती थी. एक उम्मीद थी कि हम साथ होंगे. मगर तुमने मेरे उन सपनों को चूर चूर कर दिया. अब ऐसा लगता है कि जैसे अंदर से मर चुकी हूं मैं.'
प्यार में टूट चुकी थी एक्ट्रेस 'मैंने कभी किसी से इतना प्यार नहीं किया था, किसी की इतनी परवाह नहीं की थी. मगर मुझे बदले में क्या मिला. तुम्हारे झूठ, तुम्हारी बेवफाई. मैं तुम्हारे लिए गिफ्ट लाती रही, तुम्हारी नजरों में खूबसूरत दिखने के लिए जतन करती रही, मगर तुम्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. प्रेग्नेंट होने का डर बना रहता था, फिर भी बिना हिचक तुम्हें सब कुछ सौंप दिया. मगर तुमने इन सबके बदले मुझे तकलीफ दी. इस दर्द ने मुझे पूरी तरह से मार दिया. मेरी रूह तक तबाह हो गई.'
'अब हाल ये है कि न मैं खा पाती हूं, न सो पाती हूं. न सोच पाती हूं और न ही कुछ कर पाती हूं. हर चीज मेरी पकड़ से छूट रही है. करियर के बारे में तो अब सोचा भी नहीं जाता. जब मैं तुमसे पहली बार मिली थी, मेरे भीतर उत्साह था, उम्मीदें थीं और अनुशासन था. फिर मुझे तुमसे प्यार हो गया. मुझे लगा कि अब मेरे भीतर की सबसे शानदार खूबियों को दुनिया में पनाह मिलेगी. मुझे नहीं पता क्यों तकदीर हमें साथ और करीब लेकर आई. पहले ही इतनी तकलीफों, बलात्कारों, गालियों और यातनाओं को सहने के बाद मैं कम-से-कम इन सबकी हकदार तो नहीं थी.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.