Jharkhand में ऑनर किलिंग मामलें की सुनवाई, 4 लोगों को फांसी की सजा
Zee News
Koderma Samachar: 25 अगस्त 2018 को चंदवारा थाना क्षेत्र के मदनगुंडी में 20 वर्षीय सोनी कुमारी की हत्या उसके माता-पिता और चाचा-चाची ने मिलकर गर्दन दबा कर कर दी थी .
Koderma: कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र में ऑनर किलिंग (Honor killing) के एक मामले की सुनवाई करते हुए डी जे वन रामाशंकर सिंह की अदालत में 4 लोगों को फांसी की सजा सुनाई है. दरअसल, 25 अगस्त 2018 को चंदवारा थाना क्षेत्र के मदनगुंडी में 20 वर्षीय सोनी कुमारी की हत्या उसके माता-पिता और चाचा-चाची ने मिलकर गर्दन दबा कर कर दी थी और मामले को छिपाने के लिए शव को जलाने का भी प्रयास किया गया था. हालांकि, समय पर पुलिस पहुंच गई और शव को बरामद कर लिया. इस मामले को लेकर कोडरमा न्यायालय में स्पीडी ट्रायल किया गया और 15 मार्च को मृतका सोनी कुमारी के पिता किसुन साव, माता दुलारी देवी, चाचा सीताराम साव और चाची पार्वती देवी को दोषी पाया गया था.More Related News