Jet Airways की फ्लाइट फिर भरेगी उड़ान, सरकार ने दी ये मंजूरी
AajTak
Jet Airways एक बार फिर आकाश में उड़ान भरने की तैयारी में है. अब ये घड़ी और नजदीक आ गई है, क्योंकि उसे सरकार से एक अहम मंजूरी मिल गई है.
कभी अपनी अलग पहचान रखने वाली Jet Airways एक बार फिर हवा पर सवार होने वाली है. कंपनी अपनी री-लॉन्चिंग की तैयारी जोर-शोर से कर रही है और अब उसे सरकार की ओर से अहम मंजूरी भी मिल गई है.
पीटीआई की खबर के मुताबिक गृह मंत्रालय ने जेट एयरवेज को सिक्योरिटी क्लीयरेंस दे दिया है. आधिकारिक दस्तावेजों के हिसाब से कंपनी की फ्लाइट सर्विस कुछ ही महीनों में शुरू होने जा रही है. नागर विमानन मंत्रालय की ओर से कंपनी को भेजे गए एक लेटर में कहा गया है कि उसे गृह मंत्रालय की तरफ से अनिवार्य सुरक्षा मंजूरी दे दी गई है.
अप्रैल 2019 से बंद पड़ी इस एयरलाइंस को नया अवतार मिलने जा रहा है. नरेश गोयल की इस कंपनी की नई मालिक अब Jalan-Kalrock Consortium है. बीते गुरुवार को कंपनी ने हैदराबाद एयरपोर्ट पर अपनी एक फ्लाइट की टेस्टिंग भी की थी.
कंपनी ने ये टेस्टिंग फ्लाइट एविएशन रेग्युलेटर DGCA के समक्ष उसके एयरक्राफ्ट और अन्य कंपोनेट के सही से काम करने का सबूत देने के लिए ऑपरेट की थी. इसी के बाद DGCA कंपनी को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट जारी करेगी.
Jet Airways की टेस्टिंग फ्लाइट पर IndiGo ने बधाई दी थी. कंपनी ने ट्वीट कर कहा था कि नई पारी की इस तैयारी के लिए बधाई...
Congratulations @jetairways !Wishing you all the best as you prepare for this new start 💙🙌 #Jetairways #Aviation https://t.co/9B9tWEuozX
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...