JEE (Mains) Exams 2021 में धांधली को लेकर CBI की कार्रवाई, 20 स्थानों पर मारे छापे
Zee News
सीबीआई के तरजुमान आर सी जोशी ने बताया कि सीबीआई ने एफिनिटी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मुल्क भर में करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी की.
नई दिल्ली: मुल्क भर में चल रहे JEE (Mains) Exams 2021 में धांधली की शिकाययों के बाद CBI ने गुरुवार को देश के 20 ठिकानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी रेड एक प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टिट्यूट के ठिकानों पर की गई. सीबीआई के तरजुमान आर सी जोशी ने बताया कि सीबीआई ने एफिनिटी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मुल्क भर में करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी की. उन्होंने बताया कि कौमी दारुल हुकूमत दिल्ली और इसके आस-पास, पुणे और जमशेदपुर समेत कई शहरों में छापे मारे गए.More Related News