JEE Advanced 2021: मृदुल अग्रवाल ने बताया कामयाबी का राज, टाइम टेबल नहीं इस रणनीति ने बनाया टॉपर
Zee News
जेईई एडवांस परीक्षा (JEE Advanced Result 2021) के नतीजे आ गए हैं. आईआईटी दिल्ली रीजन के मृदुल अग्रवाल (Mridul Agarwal) ने जेईई एडवांस परीक्षा में टॉप किया है. एडवांस की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र मृदुल अग्रवाल को 12वीं में 98 प्रतिशत अंक मिले थे.
नई दिल्ली: जेईई एडवांस परीक्षा (JEE Advanced Result 2021) के नतीजे आ गए हैं. आईआईटी दिल्ली रीजन के मृदुल अग्रवाल (Mridul Agarwal) ने जेईई एडवांस परीक्षा में टॉप किया है. एडवांस की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र मृदुल अग्रवाल को 12वीं में 98 प्रतिशत अंक मिले थे. 10वीं में भी 98.2 प्रतिशत हासिल किए थे. मृदुल अग्रवाल ने जेईई (एडवांस्ड) 2021 में कॉमन रैंक लिस्ट में 360 अंकों में से 348 अंक प्राप्त किए.
टेक डेवलपमेंट में योगदान देना है लक्ष्य मृदुल का कहना है कि उनका दीर्घकालीन लक्ष्य देश के टेक डेवलपमेंट में अपना योगदान देना है. मृदुल का कहना है कि छात्रों को अपनी तैयारी करते समय मोटिवेशन हाई रखना चाहिए. किसी भी विषय की पढ़ाई जबरदस्ती न करें. जिस विषय में मन लगे उसको अच्छे से पढ़े.