Jasmin Bhasin-Umar Riaz ने 'Kya Kar Diya', म्यूजिक वीडियो का Teaser आउट, कब होगा रिलीज?
AajTak
टीजर वीडियो में जैस्मिन और उमर को साथ देखना उनके फैंस के लिए ट्रीट है. ये गाना 24 मार्च को रिलीज होगा. 'क्या कर दिया' गाने का नाम है. 20 सेकंड के वीडियो में जैस्मिन और उमर के हैप्पी और सैड मोमेंट्स को दिखाया गया है. सॉन्ग 'क्या कर दिया' में जैस्मिन और उमर की मौजूदगी के अलावा एक और खास बात है. वो हैं इस गाने के सिंगर विशाल मिश्रा.
बिग बॉस के मोस्ट ट्रेंडिंग सेलेब्स में शुमार जैस्मिन भसीन और उमर रियाज के फैंस के लिए गुडन्यूज है. दोनों एक म्यूजिक वीडियो में साथ आने वाले हैं. जैस्मिन और उमर के इस गाने का टीजर शेयर किया गया है. गाने को विशाल मिश्रा ने गाया है.
गाने के लिए साथ आए उमर-जैस्मिन
टीजर वीडियो में जैस्मिन और उमर को साथ देखना उनके फैंस के लिए ट्रीट है. ये गाना 24 मार्च को रिलीज होगा. टीजर को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सैड सॉन्ग होगा. 'क्या कर दिया' गाने का नाम है. 20 सेकंड के वीडियो में जैस्मिन और उमर के हैप्पी और सैड मोमेंट्स को दिखाया गया है. टीजर को देख जैस्मिन और उमर के फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर है. वे गाने के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.
कभी भी हो सकती हैं Bharti Singh की डिलीवरी, हॉस्पिटल जाने से पहले कराया मैटरनिटी फोटोशूट, शेयर किए 5 लुक्स
विशाल मिश्रा की आवाज के दीवाने फैंस
सॉन्ग 'क्या कर दिया' में जैस्मिन और उमर की मौजूदगी के अलावा एक और खास बात है. वो हैं इस गाने के सिंगर विशाल मिश्रा. वे बॉलीवुड के जाने माने सिंगर हैं. विशाल मिश्रा की आवाज के फैंस कायल हैं. विशाल मिश्रा की आवाज का जादू अक्सर फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. विशाल के इससे पहले रिलीज हुए रोमांटिक सॉन्ग को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अब देखना होगा कि इस गाने को लोग कितना पसंद करते हैं.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.