
Janhvi Kapoor ने झेला मेंटल ट्रॉमा, खाई दवाइयां, Mili के शूट के दौरान पड़ी बीमार
AajTak
मिली की शूटिंग के दौरान जाह्नवी कपूर को मेंटल ट्रॉमा से गुजरना पड़ा. PTI को दिए इंटरव्यू में जाह्रनवी ने बताया कि उन्हें रात में डरावने सपने आते थे. इस किरदार ने उनके जहन पर गहरा असर डाला है. वो बीमार पड़ गई तीं, उन्हें दवाइयां तक लेनी पड़ी थी.
स्टार किड जाह्नवी कपूर इन दिनों अपने करियर के पीक पर हैं. पिछले कुछ समय से अलग-अलग तरह के कैरेक्टर्स पर काम कर रही जाह्नवी एक्टिंग की दुनिया में एक अलग पहचान बना चुकी है. आने वाली फिल्म मिली में भी एक्ट्रेस दमदार रोल में नजर आ रही हैं. फ्रिजर में बंद एक लड़की कैसे उस मुश्किल सिचुएशन से बाहर निकलती है. जाह्नवी ने बताया कि इस रोल के लिए उन्हें एक मेंटल ट्रॉमा से गुजरना पड़ा था.
मानसिक प्रताड़ना का शिकार हुई जाह्नवी
गुंजन सक्सेना में पायलट हो या गुड लक जेरी की सीधी सादी लड़की, जाह्नवी में हर रोल से अपनी बेहतर परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता है. ऑडियन्स अब उन्हें बतौर एक्टर एक्सेप्ट करने लगे हैं. इसे यकीनन जाह्नवी की मेहनत और अच्छे स्क्रिप्ट का ही नतीजा है. एक्ट्रेस हर रोल पर जी-जान से काम करती हैं, शायद इसिलिए उन्हें मिली की शूटिंग के दौरान मेंटल ट्रॉमा के दौर से गुजरना पड़ा. PTI को दिए इंटरव्यू में जाह्रनवी ने बताया कि उन्हें रात में डरावने सपने आते थे. इस किरदार ने उनके जहन पर गहरा असर डाला है.
जाह्नवी ने कहा- मुझे याद है कि इस फिल्म को शूट करने के दौरान मेरे मेंटल हेल्थ पर गहरा असर पड़ा था. मैं शूट खत्म कर घर आती थी और सोने जाती थी. लेकिन मुझे सपने आते थे कि मैं अब भी फ्रीजर में बंद हूं. मैं बीमार तक पड़ गई थी. मुझे दो तीन दिनों तक पेन किलर्स तक लेने पड़े थे. सिर्फ मैं ही नहीं खुद डायरेक्टर तक बीमार पड़ गए थे.
बढ़ाया 7.5 किलो वजन
जाह्नवी ने बताया- अगर आप दिन का 15 घंटे एक फ्रीजर में बिताते हैं. जो एक बंद एनवायरोमेंट के बीच है. कभी-कभी चूहे भी आकर आपकी उंगलियों पर कुतरने लगते हैं. ये फीलिंग कहीं से भी ग्लैमरस तो नहीं हो सकती है. इस रोल को निभाने के लिए मुझे मानसिक तौर पर कितनी प्रताड़नाए झेलनी पड़ी हैं, ये मैं ही जानती हूं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.