Jammu-Kashmir: 124 साल की महिला ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
Zee News
जम्मू-कश्मीर के बारामुला की रहने वाली रेहती बेगम नाम की इस महिला की उम्र 124 साल है और जिन्हें कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज दी गई है.
बारामुला: कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशभर में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है और इस अभियान के तहत उत्तरी कश्मीर के बारामुला में रहने वाली 124 साल की महिला ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज ली. इस बात की जानकारी बारामुला के डिप्टी कमिश्नर ने ट्वीट कर दी. 124 years old woman, Rehtee Begum gets her first dose of at kral mohalla Baramulla during door to door campaigning. बारामुला की रहने वाली रेहती बेगम नाम की इस महिला की उम्र 124 साल है. वैक्सीन कार्यक्रम में शामिल अधिकारियों ने बताया, महिला के पास आधार कार्ड, वोटर कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र नहीं है. लेकिन उनके पास आजादी के पहले का राशन कार्ड है, जिसके अनुसार उनकी उम्र 124 साल है. — DIPR-J&K (@diprjk)Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?