Jammu Kashmir: नॉन-कोविड मरीजों के लिए बड़ी पहल, शेर ए कश्मीर इंस्टिटयूट में बनाया गया Tele Clinic
Zee News
कोरोना महामारी (Coronavirus) ने धरती की जन्नत कही जाने वाली कश्मीर घाटी को भी अपनी गिरफ्त में ले रखा है.
श्रीनगर: कोरोना महामारी (Coronavirus) ने धरती की जन्नत कही जाने वाली कश्मीर घाटी को भी अपनी गिरफ्त में ले रखा है. महामारी की वजह से कश्मीर के सभी अस्पतालों में सामान्य ओपीडी बंद चल रही है. परेशान मरीजों को राहत देने के लिए श्रीनगर (Srinagar) के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शेर ए कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसिस (Shere A Kashmir Institute) ने टेली क्लिनिक (Tele Clinic) शुरू किया है. इस टेली क्लिनिक में रोजाना करीब 400 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इस टेली क्लिनिक में बैठे डॉक्टर टेली कंसल्टेशन के जरिए लोगों से बीमारी पूछकर मेडिकल एडवाइस दे रहे हैं. डॉक्टरों की इस पहल से कोविड और नॉन-कोविड दोनों प्रकार के मरीजों को काफी राहत मिल रही है.More Related News