Jammu: एयरबेस के कुछ किलोमीटर दूरी से हुआ था Drone Attack? पठानकोट के बाद बड़ा हमला
Zee News
जम्मू (Jammu) के एयर फोर्स स्टेशन (Air Force Station) में हुए धमाके को लेकर जांच एजेंसियां ने अपनी जांच तेज कर दी है. इस हमले में सीमा पार से जुड़े होने के भी सुराग मिले हैं.
जम्मू: जम्मू (Jammu) के एयर फोर्स स्टेशन (Air Force Station) में हुए धमाके को लेकर जांच एजेंसियां ने अपनी जांच तेज कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एयरफोर्स स्टेशन को ड्रोन्स के जरिये निशाना बनाने की कोशिश की गई है. सूत्रों का कहना है कि इस हमले में आतंकियों ने दो ड्रोन्स (Drone Attack) का इस्तेमाल किया है. जिसे एयरबेस के कुछ किलोमीटर दूरी से ही लांच किया गया था. हालांकि इस बात की भी जांच हो रही है कि क्या सीमा पार से ड्रोन्स को भेजा गया था.More Related News