Jacqueline Fernandez को दिल्ली पटियाला कोर्ट ने भेजा समन, सुकेश संग जुड़ा कनेक्शन
AajTak
ईडी के मुताबिक जैकलीन का सुकेश से सॉलिड कनेक्शन था. जिस वजह से दिल्ली की पटियाला कोर्ट को भी इस मामले में दखल देना पड़ा. एक्ट्रेस को 26 सितंबर को पेश होने के लिए कोर्ट ने समन जारी किया है. चार्जशीट में ईडी ने दावा किया है कि सुकेश की और से की गई वसूली का फायदा जैकलीन को भी मिला है.
ठग सुकेशचंद्र के साथ रंगदारी के केस फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने ED की चार्जशीट पर संज्ञान लिया है. पटियाला कोर्ट ने जैकलीन को 26 सितंबर को अदालत में पेश होने का समन भेजा है. ईडी ने 17 अगस्त को ही जैकलीन के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. ईडी ने चार्जशीट में जैकलीन को भी 200 करोड़ के वसूली केस में आरोपी पाया है.
पूछताछ में शामिल नहीं हुईं जैक्लीन सूत्रों के मुताबिक जैकलीन को पहले EOW ने 29 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन जैकलीन ने तबीयत खराब होने का हवाला दिया और पूछताछ में शामिल नहीं हुईं. अब दोबारा EOW ने समन देकर 12 सितंबर को जैकलीन को पूछताछ में शामिल होने को कहा है. जैकलीन के वकील ने कहा है की इस बार जैकलीन पूछताछ में शामिल होगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने एक्ट्रेस को 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में आरोपी बनाया है. चार्जशीट में ईडी ने दावा किया था कि सुकेश की और से की गई वसूली का फायदा जैकलीन को भी मिला है. वो जानती थी कि सुकेश का क्रिमिनल रिकॉर्ड है, फिर भी उन्होंने उससे महंगे गिफ्ट्स लिए. जब से बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का महाठग सुकेश चंद्रशेखर संग कनेक्शन सामने आया है, वे कानूनी पचड़े में फंसी हुई हैं. ED ने जैकलीन पर पूरी तरह से शिकंजा कसा हुआ है.
दिल्ली की कोर्ट ने लिया संज्ञान ये मामला और गहराता जा रहा है. ईडी के मुताबिक जैकलीन का सुकेश से सॉलिड कनेक्शन था. जिस वजह से दिल्ली की पटियाला कोर्ट को भी इस मामले में दखल देना पड़ा. एक्ट्रेस को 26 सितंबर को पेश होने के लिए कोर्ट ने समन जारी किया है. ईडी की चार्जशीट में बताया गया है कि सुकेश चंद्रशेखर ने जबरन वसूली सहित आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हुए जो उगाही की उससे जैकलीन फर्नांडीज को 5.71 करोड़ रुपये गिफ्ट दिए थे. सुकेश और जैकलीन लगातार वीडियो कॉल से जुड़े रहते थे. उपहारों के अलावा, चंद्रशेखर ने जैकलीन के करीबी परिवार के सदस्यों को लगभग 1.3 करोड़ रुपये की राशि भी दी. इसके अलावा एक्ट्रेस के साथ एक स्क्रिप्ट राइटर को लिखने में सहयोग करने के लिए 15 लाख रुपये भी दिए. ईडी ने जैकलीन के विदेश जाने पर भी रोक लगाई हुई है.
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर पर 32 क्रिमिनल मामलों की सुनवाई पहले से ही चल रही है. सुकेश ने भी खुद जैकलीन को गिफ्ट्स देने की बात कबूली थी.
जैकलीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में फिल्म अलादीन से की थी. हाल ही में वो अक्षय कुमार के साथ फिल्म बच्चन पांडे में नजर आई थीं. अक्षय कुमार के साथ ही उनकी आने वाली फिल्म है, राम सेतु. जो कि 24 अक्तूबर 2022 को रिलीज होगी.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. ट्रिब्यूट टू पंकज उधास सत्र में अनूप जलोटा (गायक, संगीतकार), तलत अजीज (गायक, संगीतकार, सुदीप बनर्जी (गायक, म्यूजिक डायरेक्टर) और आलोक श्रीवास्तव (शायर) शामिल हुए. देखें वीडियो.
साहित्य आजतक 2024 के ग्रैंड मंच पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर टर्न्ड एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने शिरकत की. प्राजक्ता आज की तारीख में एक्टर, क्रिएटर और क्लाइमेट चेंजर भी हैं. तो उन्हें कौन सा टैग पसंद है. प्राजक्ता ने बताया कि मैं सबसे ज्यादा क्रिएटर कहलाना पसंद करती हूं. मुझे तब से अब में सबसे ज्यादा केयरफ्री होना अच्छा लगता है. आने वाले फरवरी के महीने में दस साल हो जाएंगे. ज्यादातर 'मोस्टली सेन' ही रहती हूं. आसपास चीजें हो जाएं तो मैं थोड़ा दूर दूर रह लेती हूं.
दिव्येंदु शर्मा, जिन्हें हम मुन्ना भैया के नाम से जानते हैं, ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'अग्नि' के बारे में बातचीत की और उन्होंने बताया कि उन्हें फायर फाइटर्स की भूमिका निभाने में कितनी चुनौतियाँ आईं. उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए अपने प्रसिद्ध किरदार मुन्ना भैया के कुछ डायलॉग भी दोहराए. दिवेंदु ने अपने अभिनय करियर के बारे में भी बात की और उन्होंने बताया कि वे एक नए रोल के लिए अपनी दाढ़ी और बाल बढ़ा रहे हैं और कॉमेडी करना उन्हें बहुत मुश्किल लगता है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अपने रोल्स के लिए तैयारी करने में कितना समय लगता है. देखिए इस बातचीत का पूरा वीडियो.
यूनुस खान रेडियो का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने पिछले ढाई दशकों से विवध भारती के लिए सैकड़ों हस्तियों के इंटरव्यू किए हैं. रेडियो के लिए सिनेमा और संगीत प्रोग्राम लिखे हैं. 3 दशकों से सिनेमा के बारे यूनुस में लिख रहे हैं. सेशन के दौरान मॉडरेटर आशुतोष से बातचीत में यूनुस ने बताया कि संगीत से उनका लगाव कैसे हुआ.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'बॉलीवुड बायोग्राफ़ीज' सत्र में यूनुस खान (लेखक) और सहर जमान (लेखिका) शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले...' सत्र में सिंगर हेमलता और लेखक अरविंद यादव शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.