J&K Doda Attack: कश्मीर में कत्लेआम करने वाले 4 आतंकियों के स्केच जारी, सूचना देने वाले को मिलेगा 20 लाख का इनाम
Zee News
Doda Attack: जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में आत्मघाती हमले में शामिल 4 आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं, सुरक्षा कर्मियों ने इन आतंकवादियों के स्केच जारी कर लाखों का इनाम देने की घोषणा की है.
नई दिल्ली, Kashmir doda attack: जम्मू कश्मीर के डोडा इलाके में कत्लेआम करने वाले चार आतंकवादियों के जम्मू-कश्मीर पुलिस ने स्केच जारी कर उनके बारे में जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि डोडा जिले में 4 आतंकवादियों ने हमला किया था. अब उन आतंवादियों के स्केच जारी कर दिए गए हैं. पुलिस के प्रवक्ता ने आगे बताया कि इन चारों आतंवादियों की भद्रवाह, थाथरी, गंडोह के ऊपरी इलाकों में मौजूदगी हो सकती है. District Doda RELEASES SKETCHES OF (04) TERRORISTS WHO ARE ROAMING IN UPPER REACHES OF BHADERWAH, THATHRI, GANDOH AND INVOLVED IN TERROR RELATED ACTIVITIES. J&K POLICE ANNOUNCES A CASH REWARD OF Rs 5 LACS FOR providing the INFORMATION OF EACH TERRORIST
— DISTRICT POLICE DODA (@dpododa)
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?