J&K: बारामूला में आतंकियों की नापाक हरकत, पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से किया हमला, 2 घायल
Zee News
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में हुए आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया और आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला (Baramulla) में शनिवार सुबह ग्रेनेड से हुए आतंकी हमले (Grenade Attack) में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों के अनुसार, दोनों जवानों की हालत स्थिर बनी हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सोपोर (Sopore) बस अड्डे पर बनी पुलिस चौकी को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला किया. इसी दौरान कांस्टेबल अजाद अहमद और विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) मोहम्मद अफजल मामूली रूप से घायल हो गए. वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) ने आतंकवादियों की मदद करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 2 चाइनीज हैंड ग्रेनेड और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?