ITR Filing के आखिरी दिन यूजर्स को याद आया 'बिनोद', मीम्स Viral
AajTak
आज इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी डेट है. ऐसे में देशभर के कई लोग परेशान हैं और लास्ट मिनट आईटीआर भरने की कोशिश कर रहे हैं. किसी का सीए बिजी है, तो किसी का ओटीपी नहीं आ रहा. इस बीच वेब सीरीज 'पंचायत' के बिनोद को मीमर्स ने याद कर लिया है.
सोशल मीडिया से दुनिया का शायद ही कोई इंसान अछूता है. नया ट्रेंड हो, बॉलीवुड की मूवी, पॉलिटिक्स या फिर इनकम टैक्स रिटर्न, हर टॉपिक पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी राय रखते ही हैं. लेकिन सबसे मजेदार लोगों में आते हैं मीमर्स, जो किसी भी सिचुएशन का मजाक बनाने के अपने टैलेंट से दूसरों का दिन बना देते हैं.
ITR Filing में यूजर्स को याद आया 'बिनोद'
आज इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी डेट है. ऐसे में देशभर के कई लोग परेशान हैं और लास्ट मिनट आईटीआर भरने की कोशिश कर रहे हैं. किसी का सीए बिजी है, तो किसी का ओटीपी नहीं आ रहा. कोई चाह रहा है कि उसे ऐसा रास्ता मिल जाए, जिससे आईटीआर भरने की जरूरत ही ना पड़े. तो कई यूजर्स का इंटरनेट ही क्रैश हो रहा है. इस बीच वेब सीरीज 'पंचायत' के बिनोद को मीमर्स ने याद कर लिया है.
ट्विटर पर #ITRFiling तेजी से ट्रेंड हो रहा है. इस हैशटैग के साथ कई यूजर्स चिंता जता रहे हैं तो कुछ इनकम टैक्स रिटर्न भरने की डेट को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. दूसरी तरफ मीमर्स सबके मजे लेने में लगे हुए हैं. 'पंचायत' के बिनोद और 'तारक मेहता' के जेठालाल से लेकर 'अ वेडनेसडे' के नसीरुद्दीन शाह और 'मैं हूं ना' के शाहरुख खान तक, हर किसी के फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं.
Oops#ITRFiling pic.twitter.com/QWJ0TE2ii5
Deadline of #ITRFiling exists. Taxpayers : pic.twitter.com/BgS6zT2qvX
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.