![Israel Palestine Conflict : इजरायल आर्मी में काम कर चुकी ये एक्ट्रेस, सपोर्ट में किया ट्वीट, खतरे में पड़ा करियर?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202105/2_17-sixteen_nine.jpg)
Israel Palestine Conflict : इजरायल आर्मी में काम कर चुकी ये एक्ट्रेस, सपोर्ट में किया ट्वीट, खतरे में पड़ा करियर?
AajTak
खास बात ये है कि सोशल मीडिया से दूरी बनाने के बावजूद गैल को अभी तक ट्रोल किया जा रहा है. गैल इजरायली एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और मॉडल हैं. गैल ने वंडर वुमन, फास्ट एंड फ्यूरियस, डेट नाइट, जस्टिस लीग जैसी फिल्मों में काम किया है.
इजरायल और फिलीस्तीन के बीच छिड़ी जंग पर सेलेब्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. पिछले दिनों एक्ट्रेस गैल गैडोट ने भी सोशल मीडिया पर इजरायल का पक्ष रखते हुए रिएक्ट किया था. जिसके बाद एक्ट्रेस को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. इस ट्रोलिंग के बाद से ही गैल गैडोट को सोशल मीडिया पर इनएक्टिव देखा जा रहा है. 12 मई 2021 के बाद से एक्ट्रेस ने कोई पोस्ट नहीं की है. मालूम हो, गैल ने अपनी पोस्ट में इजरायल के लोगों के लिए दुआ मांगी थी. पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि मेरा देश युद्ध की ओर खड़ा है ये देख कर मेरा दिल टूट रहा है. गैल ने अपने परिवार, दोस्तों और अपने लोगों के लिए चिंता जताई थी. उनका कहना था कि इजरायल को सुरक्षित और फ्री रहने का हक है. साथ ही उन्होंने अच्छे दिनों की कामना की थी.More Related News
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...