Israel ने तोड़ा संघर्ष विराम! गाजा पट्टी पर इजरायल ने फिर किए हमले, कही यह बात
Zee News
बता दें कि पिछले दिनों दोनों मुल्कों के दरमियान 11 दिन तक जंग चली थी. जिसमें 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.
तेल अवीव: इजरायल और फिलिस्तीन (Israel & Palestine) के बीच हुई जंगबंदी को इजरायल ने तोड़ दिया है. जंगबंदी के ऐलान के चंद दिनों बाद ही इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर जोरदार हमला किया गया है. हालांकि, उसने इसे जवाबी कार्रवाई करार दिया है. इजरायल का कहना है कि पहले हमास ने हमला बोला था, जिसके जवाब में उसने रॉकेट दागे. बता दें कि पिछले दिनों दोनों मुल्कों के दरमियान 11 दिन तक जंग चली थी. जिसमें 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. कई मुल्कों की कोशिशों के बाद इजरायल और फिलिस्तीन के दरमियान पैदा हुई कशीदगी को खत्म करने पर इत्तेफाक राए बनी थी लेकिन यह सहमति ज्यादा दिनों तक कायम नहीं रह सकी.More Related News