Islamic New Year: आज से शुरू हो रहा है इस्लामिक न्यू इयर, जानिए क्या है हिज्री कैलेंडर
Zee News
इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक साल का पहला महीना "मुहर्रम" (Muharram) का होता है. इस महीने को इस्लामी मान्यताओं के मुताबिक रमजान के बाद दूसरा सबसे मुकद्दस महीना माना जाता है.
Islamic New Year: कई वर्षों से हम मुहर्रम के बारे में सुनते आ रहे हैं कि यह इस्लामी साल का पहला महीना है और हदीसों में इस महीने की बड़ी फजीलत बताई गई है. साथ ही, इसी महीने के दसवें दिन, पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत हुसैन की शहादत हुई थी. लेकिन क्या हमने कभी सोचा है कि इस्लामिक साल की शुरुआत कैसे हुई और इसका इतिहास क्या है? दरअसल इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक साल का पहला महीना "मुहर्रम" (Muharram) का होता है. इस महीने को इस्लामी मान्यताओं के मुताबिक रमजान के बाद दूसरा सबसे मुकद्दस महीना माना जाता है. 622 ईस्वी में इस्लामिक नए साल यानी हिज्री (Hijri) कैलेंडर की शुरुआत हुई. इस कैलेंडर को हिज्री इसलिए कहा जाता है क्योंकि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने इसी साल अपने साथियों के साथ मक्का को छोड़कर मदीना के लिए हिजरत (पलायन) की थी. इस घटना को 1443 वर्ष हो गए हैं और आज से ही इस्लमा के नए साल यानी सन 1443 का आगाज हो रहा है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?