IRCTC: रेलवे के टिकट पर लिखे RAC, RSWL, GNWL जैसे कोड का क्या मतलब होता है?
Zee News
ट्रेन के टिकट में कई महत्वपूर्ण जानकारियां छिपी होती हैं. अगर आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में है, तो आपको ये पता होना चाहिए कि वो वेटिंग के किस कैटेगरी में है. आप बड़ी ही आसानी से इसका पता लगा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.
नई दिल्ली: आपने कभी ना कभी ट्रेन में सफर जरूर किया होगा. रेलवे टिकट भी लिया होगा. लेकिन शायद ही किसी का ध्यान टिकट पर लिखे उन नंबरों पर जाता होगा, जो असल में बड़े काम के होते हैं. ये वही नंबर हैं जो हर पैसेंजर को बताते हैं कि उनका टिकट कन्फर्म हो गया है या अभी वेटिंग में है. आज इन्हीं नंबरों की जानकारी आपको देने के लिए हमने ये खबर तैयार की है. आइए जानते हैं क्या है इन कोड्स का मतलब. जब भी कोई पैसेंजर रेलवे के टिकट का रिजर्वेशन कराता है तो उसे एक यूनिक पीएनआर नंबर दिया जाता है. ये टिकट के सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में बने एक बॉक्स में लिखा होता है. इस नंबर की मदद से आप अपने टिकट की डिटेल्स जैसे कोच, सीट नंबर और किराए की जानकारी आदि जान सकते हैं. टीसी भी इसी नंबर की मदद से आपके टिकट और सीट रिजर्व होने की पुष्टि करता है.More Related News