Iran: नए राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा, जानिए इसकी अहम बातें
Zee News
कट्टरपंथी माने जाने वाले 60 वर्षीय इब्राहीम रईसी पश्चिमी देशों के कड़े आलोचक हैं. वे अगस्त में हसन रूहानी के बाद राष्ट्रपति के फ़रायज़ अंजाम देंगे.
तेहरान: ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने कहा कि वह तेहरान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम पर समझौता नहीं करना चाहते हैं, ना ही इलाकाई मिलिशिया के मुद्दे पर वार्ता करना चाहते हैं. शुक्रवार को चुनाव जीतने के बाद वे अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित कर रहे थे. साथ ही रईसी ने कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से भी नहीं मिलना चाहते हैं. यह पूछने पर कि क्या बाइडन से उनकी मुलाकात की संभावना है तो उन्होंने कहा, 'नहीं.'More Related News