![IPO Alert: इस सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा IPO ला रही कंपनी... साइज ₹9950 करोड़!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202409/66dd16febb493-20240908-081613450-16x9.jpg)
IPO Alert: इस सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा IPO ला रही कंपनी... साइज ₹9950 करोड़!
AajTak
Upcoming IPO : हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज एक ग्लोबल आईटी फर्म है और दुनियाभऱ में Hexaware Technologies के करीब 61 कार्यालय मौजूद हैं. इनमें लगभग 31,000 लोग काम कर रहे हैं
इस साल 2024 में आईपीओ (IPO) मार्केट में बहार देखने को मिल रही है और एक के बाद एक बड़ी कंपनियां अपने इश्यू लॉन्च कर रही हैं. अब आईटी सेक्टर (IT Sector) की कंपनी हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने आपनी आईपीओ लाने के लिए मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा कराए हैं. कंपनी अपने आईपीओ के जरिए बाजार से 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने की तैयारी में है. ऐसा कहा जा रहा है टेक सेगमेंट में ये अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा.
IT सेक्टर का सबसे बड़ा आईपीओ आईटी सेवा प्रदाता हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का आईपीओ (Hexaware Technologies IPO) ने 9,950 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी के पास डॉक्युमेंट्स जमा कराए हैं. खास बात ये है कि इस आईटी फर्म को 2020 में स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टेड किया गया था और अब चार साल बाद ये आईटी सेक्टर में देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ पेश करने जा रही है. इससे पहले ये तमगा टाटा ग्रुप (Tata Group) की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के नाम पर है, जिसने दो दशक पहले 4,713 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था.
TCS से दोगुना बड़ा होगा आईपीओ हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज की योजना टीसीएस के आईपीओ से दोगुने आकार का आईपीओ लाने की है. DRHP के मुताबिक, कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 5 इन्वेस्टर्स बैंकों को मैनेजर नियुक्त किया है. इनमें कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, सिटी ग्लोबल मार्केट्स, जेपी मॉर्गन, एचएसबीसी सिक्योरिटीज और आईआईएफएल सिक्योरिटीज शामिल हैं. हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज को अमेरिकी निजी इक्विटी फर्म कार्लाइल ग्रुप द्वारा प्रमोट किया जाता है, जिसके पास कंपनी के लगभग 95% शेयर हैं.
OFS के जरिए शेयरों की बिक्री कंपनी द्वारा सेबी के पास जमा कराए गए दस्तावेजों (DRHP) के मुताबिक, इस IPO में केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) जरिए शेयरों की बिक्री की जाएगी. कार्लाइल ने साल 2021 में बैरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया (EQT) से करीब 3 अरब डॉलर में हेक्सावेयर टेक्नोलोजीज को खरीदा था और आज दुनियाभर में इसका बड़ा कारोबार है. यहां एक बात और बता दें कि कंपनी पहले ही Stock Market में लिस्टेड हुई थी. जी हां NSE डेटा के अनुसार, Hexaware Technologies कंपनी पहली बार जून 2002 में पब्लिक हुई थी, लेकिन 2020 में इसे डीलिस्ट कर दिया गया था.
बड़ा है कंपनी का कारोबार हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज एक ग्लोबल आईटी फर्म है और दुनियाभऱ में Hexaware Technologies के करीब 61 कार्यालय मौजूद हैं. इनमें लगभग 31,000 लोग काम कर रहे हैं. इसके अलावा कंपनी ने 1.3 अरब डॉलर का सालाना रेवेन्यू हासिल किया है. कंपनी डिजाइन एंड कंस्ट्रक्शन, सिक्योर एंड रन, डेटा और एआई, ऑप्टिमाइज और क्लाउड सर्विसेज मुहैया कराती है.
(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.