IPL Captains History: पुराने चेहरों के बीच यंग कप्तानों का IPL... धोनी-कोहली-रोहित टीम के चेहरे, लेकिन कमान गिल-हार्दिक-ऋतुराज के हाथ
AajTak
IPL 2024 में इस बार सबसे खास बात यह है कि कई टीमों की कप्तानी नए चेहरों को दी गई है. लेकिन इन नए चेहरों को कप्तानी दिए जाने के बावजूद असल में क्रिकेट फैन्स पुराने धुरंधुरों के परफॉरमेंस पर नजर रखेंगे. धोनी कोहली, रोहित के कैप्टन ना होने के बावजूद असल में फोकस इनके प्रदर्शन पर ही होगा.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में इस बार कप्तानी के लिहाज से कई बड़े परिवर्तन हुए हैं. आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत आज (22 मार्च) से हो रही है. टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक एक दिन पहले यानी 21 मार्च को महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ा 'सरप्राइज' दिया. उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को सीएसके की कप्तानी सौंप दी. कुल मिलाकर आईपीएल में पुराने चेहरों के बीच कई नए कप्तान नजर आएंगे. यानी महेंद्र सिंह धोनी-विराट कोहली-रोहित शर्मा IPL के पुराने चेहरे हैं, नए चेहरे के तौर पर शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ टीम की कमान संभालेंगे. हार्दिक पंड्या भी आईपीएल के कप्तानों की लिस्ट में ज्यादा पुराने नहीं हैं.
बहरहाल, इस बार आईपीएल के नए कप्तानों की बात करें तो उनमें ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल हो गए हैं, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की कमान मिली है. दूसरी तरफ शुभमन गिल गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करेंगे. हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड हुए, नतीजतन उनको मुंबई इंडियंस की कप्तानी दी गई. इस तरह मुंबई को 5 बार आईपीएल जिताने वाले रोहित शर्मा टीम में बतौर प्लेयर खेलते हुए नजर आएंगे. हार्दिक इससे पहले 2022 और 2023 में गुजरात टाइटन्स की कमान संभाल चुके हैं.
इन सबके बीच एक बात गौर करने वाली है भले ही धोनी, रोहित और विराट अपनी टीमों के कप्तान ना हों, लेकिन असल में वो अपनी टीम के कप्तान का मार्गदर्शन करेंगे. फैन्स इन्ही तीन खिलाड़ियों की वजह से भी आईपीएल को देखना पसंद करते हैं.
इस बात को एक उदाहरण से समझ सकते हैं. जैसे ही रोहित को IPL की कप्तानी से हटाया गया, हार्दिक पंड्या और मुंबई इंडियंस फैन्स के रडार पर आ गए. पंड्या और मुंबई इंडियंस को ट्रोल किया गया. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रोहित से जुड़े सवाल पर पंड्या बचते नजर आए..
बाद में उन्होंने यह जरूर कहा था कि रोहित का हाथ पूरे सीजन में उनके कंधे पर रहेगा. यानी यह बात तो साफ है रोहित-विराट-धोनी की भारतीय क्रिकेट फैन्स के बीच अलग ही लेवल की दीवानगी है.
किस टीम के आईपीएल में सबसे ज्यादा कप्तान? 1: चेन्नई सुपर किंग्स: सबसे ज्यादा कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने 212 मैचों ने की है. वहीं सुरेश रैना ने 5 तो रवींद्र जडेजा ने 8 मैचों में कमान संभाली है. 2: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 143 मैचों में RCB की कप्तानी की है. फिर फाफ डु प्लेसिस (27), अनिल कुंबले 26, डेनिएल विटोरी (22), राहुल द्रविड़ (14), केविन पीटरसन (6), शेन वॉटसन (3) हैं. 3: मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा ने 158 मैचों में MI की कप्तानी की. इसके बाद सचिन तेंदुलकर (51), हरभजन सिंह (20), किरोन पोलार्ड (6), रिकी पोटिंग (6), शॉन पोलाक (4), डीजे ब्रावो (1), सूर्यकुमार यादव (1) हैं. 4: गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पंड्या ने गुजरात की 31 मैचों में कप्तानी की है, वहीं 2 मैचों में गुजरात की कप्तानी राशिद खान ने की है. 5: कोलकाता नाइट राइडर्स: इस फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा कप्तानी गौतम गंभीर (108 मैच) ने की है. इसके बाद दिनेश कार्तिक (37), सौरव गांगुली (27), इयोन मोर्गन (24), श्रेयस अय्यर (14), नीतीश राणा (14), ब्रैंडन मैक्क्लुलम (13) हैं. 6: दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली डेयरडेविल्स पुराना नाम): इस फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा कप्तानी वीरेंद्र सहवाग (52) ने की. इसक बाद श्रेयस अय्यर (41), ऋषभ पंत (30), जहीर खान (23), गौतम गंभीर (21), जेपी डुमिनी (16), महेला जयवर्धने (16), डेविड वॉर्नर (16), केविन पीटरसन (11), दिनेश कार्तिक (6), जेम्स होप्स (3), करुण नायर (3) हैं. 7: सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर ने इस फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा (67) मैचों में कप्तानी की. इसके बाद केन विलियमसन (46), एडेन मार्करम (13), शिखर धवन (10), कुमार संगकारा (9), भुवनेश्वर कुमार (8), डेरेन सैमी (4), मनीष पांडेय (1) हैं. 8: किंग्स इलेवन पंजाब/ पंजाब किंग्स: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कप्तान किंग्स इलेवन पंजाब/ पंजाब किंग्स में रहे (कुल मिलाकर 16). इस टीम की सबसे ज्यादा बार कमान एडम गिलक्रिस्ट (34) ने संभाली. गिलक्रिस्ट के बाद जॉर्ज बेली (30), युवराज सिंह (29), रविचंद्रन अश्विन (28), केएल राहुल (27), मयंक अग्रवाल (14), ग्लेन मैक्सवेल (14), कुमार संगकारा (13), शिखर धवन (12), डेविड हसी (12), मुरली विजय (8), डेविड मिलर (6), सैम करन (3), महेला जयवर्द्धने (1 ), वीरेंद्र सहवाग (1) हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.