'IPL Auction में लूपहोल , बदलो नियम ', मिचेल स्टार्क- पैट कमिंस के महंगा बिकने पर भड़का विराट कोहली की टीम का खिलाड़ी, कहा- जसप्रीत बुमराह के साथ नाइंसाफी!
AajTak
आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन के दौरान जिस तरह मिचेल स्टार्क- पैट कमिंस महंगा बिके, उसके बाद उन पर भारतीय दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक काफी नाराज दिखे और उन्होंने नियम बदलने की मांग कर डाली. दिनेश आईपीएल में विराट कोहली की टीम RCB से खेलते हैं.
IPL auction 2024 Updates:आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन दुबई के कोकाकोला एरिना में 19 नवंबर को हुआ. इस ऑक्शन के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए की रिकॉर्डतोड़ कीमत में खरीदा. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की काव्या मारन ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को 20.5 करोड़ रुपए में अपने पाले में किया.
पर, इस मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों के ट्रेड के तरीके से कई खिलाड़ी नाराज नजर आ रहे हैं. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से खेलने वाले दिनेश कार्तिक भी इस चीज चीज से खुश नजर नहीं आए. उन्होंने नियमों में बदलाव की वकालत कर दी. वहीं उन्होंने कहा कि आईपीएल ऑक्शन के नियमों की खामी के कारण बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी से ज्यादा पैसा किसी नए खिलाड़ी को मिल सकता है.
उन्होंने खुलकर नियमों को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा- मैं सीधे मिनी ऑक्शन में आने वाले खिलाड़ियों का बहुत बड़ा फैन नहीं हूं. मुझे लगता है कि इस लूपहोल का विदेशी खिलाड़ी और उनके एजेंट चालाकी से इस्तेमाल करते हैं.
कार्तिक यहीं नहीं रुके और उन्होंने तो बीसीसीआई को इसे लेकर 2 सुझाव भी दे डाले. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बीसीसीआई इस समस्या पर काबू पा सकता है, कार्तिक ने कहा कि ये विदेशी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन से दूर रहते हैं. अगर कोई खिलाड़ी रिलीज होकर आईपीएल के मिनी ऑक्शन में आता है तो फिर उसको उतना ही मैक्सिमम पैसा मिलना चाहिए जो उसे मेगा ऑक्शन में मिला था.
That's a GRAND return to the IPL for Mitchell Starc 😎 DO NOT MISS the record-breaking bid of the left-arm pacer who will feature for @KKRiders 💜💪#IPLAuction | #IPL pic.twitter.com/D1A2wr2Ql3
कार्तिक ने यह भी कहा कि अगर कोई खिलाड़ी मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं था और सीधे मिनी ऑक्शन में उतरता है तो उसे उस टीम के सबसे ज्यादा पैसे पाने वाले खिलाड़ी के बराबर ही पैसा मिलना चाहिए. अगर जो पैसा ज्यादा मिनी ऑक्शन में मिल रहा है तो उसे बीसीसीआई को वापस देना चाहिए. कार्तिक ने इस दौरान जोर दिया कि बीसीसीआई को इस नियम को बदलना ही चाहिए.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.