IPL 2024, Sanju Samson And Riyan Parag: अभी नहीं तो कभी नहीं... वर्ल्ड कप के लिए इन 2 धुरंधरों को मिले मौका! IPL में जमकर बरसा रहे रन
AajTak
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन शानदार रहा है. राजस्थान टीम के शानदार प्रदर्शन में कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग की अहम भूमिका रही है. ये दोनों खिलाड़ी जिस तरीके का प्रदर्शन कर रहे हैं, उसने भारतीय सेलेक्टर्स पर प्रेशर बढ़ा दिया है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) का प्रदर्शन शानदार रहा है. राजस्थान की टीम ने अब तक पांच में से चार मैचों में जीत हासिल की है और वह अंकतालिका में टॉप पर है. राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के शुरुआती सीजन (2008) में खिताबी जीत हासिल की थी. अब 16 साल बाद वह फिर से खिताब जीतने की जुगत में लगी हुई है.
IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें
संजू-रियान ने की रनों की बारिश
देखा जाए तो आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के जोरदार प्रदर्शन में कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग की अहम भूमिका रही है. संजू और रियान ने अपनी टीम के लिए बल्ले से जबरदस्त योगदान दिया है. दोनों खिलाड़ियों ने मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक तीन-तीन अर्धशतक लगाए हैं. संजू ने 82*,15, 12, 69 और 68* रनों की पारियां खेली हैं. यानी संजू पांच पारियों में 82 की औसत से 246 रन बना चुके हैं. दूसरी ओर रियान ने 43, 84*, 54*, 4 और 76 रनों की इनिंग्स खेली हैं. रियान ने पांच पारियों में 87 के एवरेज से 261 रन बनाए हैं.
संजू सैमसन और रियान पराग ने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. ये दोनों खिलाड़ी जिस तरीके का प्रदर्शन कर रहे हैं, उसने भारतीय सेलेक्टर्स पर प्रेशर बढ़ा दिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है.
टी20 वर्ल्ड कप में संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर चांस देना कोई गलत फैसला नहीं होगा. ऋषभ पंत, ईशान किशन, जितेश शर्मा और ध्रुव जुरेल भी विकेटकीपिंग स्लॉट्स के लिए दावेदार हैं, लेकिन हालिया फॉर्म के आधार पर संजू इन सभी पर भारी नजर आते हैं. संजू को पहले नहीं तो दूसरे विकेटकीपर के तौर पर स्क्वॉड में चुनना चाहिए. संजू इस साल अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे.