IPL 2024, RR Vs SRH Qualifier 2 Analysis: हैदराबाद के स्पिनर्स ने राजस्थान के होश उड़ाए, 9 ओवर में पलटा मैच, मेवात के शाहबाज अहमद का कमाल, अभिषेक शर्मा ने गेंद से जमाया रंग
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के क्वालिफायर 2 मुकाबले में सन राइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 9 ओवर में राजस्थान रॉयल्स (RR) का किला तहस-तहस कर दिया. इस मैच को SRH ने 36 रनों से अपने नाम किया. 24 मई को हुए इस मुकाबले में हैदराबाद के स्पिनर्स ने असली खेला किया, कैसे? तो वह आपको बताते हैं.
Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals IPL 2024 Qualifier 2: सन राइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्पिनर्स ने केवल 9 ओवर में राजस्थान रॉयल्स (RR) के होश उड़ा दिए. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के क्वालिफायर 2 (IPL 2024, Qualifier 2) मुकाबले में SRH ने 36 रनों से जीता. इस तरह उसे अब अब 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से फाइनल खेलने का टिकट मिल गया है.
SRH की जीत के असली हीरो 'प्लेयर ऑफ द मैच' शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) और अभिषेक शर्मा रहे. यहां ध्यान रहे अभिषेक ने इस बार बल्ले से नहीं बल्कि गेंद से रंग जमाया. कुल मिलकार हैदराबाद के स्पिनर्स ने 9 ओवर किए, जो मैच का टर्निंग प्वाइंट बने.
Plenty to cheer & celebrate for the @SunRisers 🥳 An impressive team performance to seal a place in the all important #Final 🧡 Scorecard ▶️ https://t.co/Oulcd2FuJZ… #TATAIPL | #Qualifier2 | #SRHvRR | #TheFinalCall pic.twitter.com/nG0tuVfA22
सनराइजर्स हैदराबाद के लिहाज से एक तरह से क्वालिफायर-2 मैच लो स्कोरिंग ही रहा. उसने पहले खेलते हुए 175/9 का स्कोर खड़ा किया. हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 50 रन तो राहुल त्रिपाठी ने 37 और ट्रेविस हेड ने 34 रनों की पारी खेली. वहीं राजस्थान रॉयल्स की ओर से ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए. आवेश खान को दो सफलताएं मिलीं.
हैदराबाद के लिए यह स्कोर कम ही थी, क्योंकि जो कुछ उन्होंने इस आईपीएल में किया है वह किसी से छिपा नहीं है. ऐसे में जब संजू सैमसन ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा तो उनका फैसला चौंकाने वाला लगा, हालांकि 175 के स्कोर पर रोककर संजू सैमसन ने राहत की सांस जरूर ली.
राजस्थान टीम ने जब स्कोर को चेज करना शुरू किया तो एक समय वह एक विकेट पर 65 रन बना चुकी थी. लेकिन यहीं से SRH के बाएं हाथ के स्पिनर्स शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा का खेला शुरू हुआ. शाहबाज ने यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और रविचंद्रन अश्विन को आउट किया. वहीं अभिषेक ने संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर के विकेट लिए.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.