IPL 2024, KKR vs SRH Final: आईपीएल फाइनल में रिपीट हुआ WPL वाला वाकया, बने 5 गजब संयोग
AajTak
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती. आईपीएल के फाइनल मैच को देखकर फैन्स को महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के फाइनल मुकाबले की याद आ गई. दोनों ही मुकाबलों में कुछ ऐसी समानताएं रहीं, जिसे जानकर चौंक जाएंगे.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की समाप्ति हो चुकी है. 26 मई (रविवार) को खेले गए फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से पराजित किया. केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. इससे पहले उसने 2012 और 2014 के सीजन में भी खिताबी जीत हासिल की थी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरी बार खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.
आईपीएल 2024 के फाइनल मैच को देखकर फैन्स को महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के फाइनल मुकाबले की याद आ गई. दोनों ही मुकाबलों में कुछ ऐसी समानताएं रहीं, जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे...
🎥 𝐆𝐎𝐃'𝐒 𝐏𝐋𝐀𝐍, 𝐟𝐭 𝐑𝐢𝐧𝐤𝐮 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 💜 Unfiltered joy & pure adoration like a child's dream coming true 😇✨ One dream ✅, On to the next one now ⏳#TATAIPL | #KKRvSRH | #Final | #TheFinalCall | @KKRiders | @rinkusingh235 pic.twitter.com/gkvOztSkWS
1. आईपीएल 2024 के फाइनल में एक टीम के कप्तान भारतीय (श्रेयस अय्यर) थे, वहीं दूसरी टीम के कप्तान ऑस्ट्रेलिया (पैट कमिंस) के थे. वहीं WPL 2024 के फाइनल में भी ऐसा ही हुआ था. तब ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रही थीं, वहीं भारतीय महिला टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की थी.
2. WPL 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान (मेग लैनिंग) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. वहीं IPL 2024 के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान (पैट कमिंस) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
3. WPL 2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.3 ओवर में 113 रनों पर आउट हो गई. वहीं IPL 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी 18.3 ओवर में ही 113 रनों पर सिमट गई. यानी दोनों फाइनल में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने एक समान रन बनाए और बराबर गेंदें भी खेलीं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.