IPL 2022, Mega Auction, Charu Sharma: 'संकटमोचक' बनकर उतरे चारु शर्मा के लिए सभी ने बजाईं तालियां, मुश्किल को बनाया आसान
AajTak
ऑक्शनर Hugh Edmeades की तबीयत बिगड़ने के बाद चारु शर्मा ने मेगा ऑक्शन का मोर्चा संभाला था, चारु ने अपने अनुभव और बेहतर तरीके से IPL गवर्निंग काउंसिल के लिए एक संकटमोचक की भूमिका निभाई है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन के पहले दिन नीलामी प्रक्रिया शुरू होने के 2 घंटे के बाद एक हादसा हुआ... ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स (Hugh Edmeades) लो ब्लड प्रेशर की वजह से स्टेज से नीचे गिर गए, जिसके बाद मेडिकल इमरजेंसी के तहत उन्हें प्राथमिक उपचार देना पड़ा. ऑक्शन को भी कुछ वक्त के लिए रोकना पड़ा. ऑक्शनर ह्यूज खतरे से बाहर बताए गए, लेकिन आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने उन्हें आराम देने का फैसला किया. इस बीच IPL गवर्निंग काउंसिल के लिए टीवी प्रेजेंटर और मशाल स्पोर्ट्स के को-फाउंडर चारू शर्मा नीलामी की इस जंग में 'संकटमोचक' बनकर उतरे. Who all remember the exciting cricket coverage in DD Sports (4th Umpire) and Set Max in the mid 2000s, presented by this dynamic duo of Charu Sharma and Mandira Bedi! 🤩 #IPLAuction pic.twitter.com/APozKR661B Nice gesture from Brijesh Patil bcci chairman to appreciate Charu Sharma who took over #IPLAuction from the middle did a nice job. pic.twitter.com/cfe9K4MOyp
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.