IPL 2022 DC vs GT: गुजरात ने दिल्ली 14 रनों से हराया, शुभमन गिल ने बनाए 84 रन, देखें स्पेशल शो रन बरसे
AajTak
आईपीएल 2022 के दसवें मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 14 रनों से हरा दिया है. 172 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी. इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 171 रन बनाए थे. शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 84 और हार्दिक पंड्या ने 31 रनों का योगदान दिया. मुस्तफिजुर रहमान ने तीन और खलील अहमद ने दो खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा ललित यादव ने 25 और रोवमैन पॉवेल ने 20 रनों का योगदान दिया. गुजरात टाइटन्स की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा 4 और मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाए.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.