IPL 2021: Morgan के साथ हुए विवाद पर अश्विन ने दिया बड़ा बयान, अपने पक्ष में कही ये बात
Zee News
विवाद पर अश्विन ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि कि मैंने ऋषभ को गेंद लगते नहीं देखा था. मैंने गेंदबाज को थ्रो फेंकते हुए देखा था.
दुबई: दिल्ली कैपिटल्स टीम ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो पोस्ट के जरिए रविचंद्रन अश्विन ने खेल के दौरान इयोन मॉर्गन के साथ हुए विवाद को काफी अफसोसनाक करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की चीजें मुझे मुतासिर नहीं करती हैं, बल्कि मैं फिलहाल अपने खेल में अच्छा कर रहा हूं और पूरे आनंद के साथ खेल रहा हूं.
क्या है पूरा मामला पिछले दिनों दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले के दौरान ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी कर रहे थे कि इसी दौरान रन लेते वक्त गेंद ऋषभ पंत को लग तक थोड़ी दूर चली गई, जिससे अश्विन को एक और रन लेने का मौका मिला और उन्होंने दौड़ कर एक और रन लेली. फिर इसके थोड़ी ही देर बाद अश्विन साउदी की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन और अश्विन के बीच कुछ कहा सुनी हो गई, फिर साथियों खिलाड़ियों ने इस बहस को खत्म कराने मदद की तब दोनों शान्त हो गए और अश्विन डग आउट में वापस गए.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?