IPL में लिया था कोहली से 'पंगा', अब उन्हीं ही कप्तानी में खेलेंगे सूर्यकुमार यादव
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 के सीजन में सूर्यकुमार यादव ने खूब जलवा बिखेरा था. इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली से उनकी तकरार भी खूब सुर्खियों में रही थी. इस घटना को काफी वक्त हो चुका है और उस तकरार को भूलकर दोनों खिलाड़ी मैदान में एकसाथ खेलते नजर आएंगे.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 के सीजन में सूर्यकुमार यादव ने खूब जलवा बिखेरा था. इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली से उनकी तकरार भी खूब सुर्खियों में रही थी. इस घटना को काफी वक्त हो चुका है और उस तकरार को भूलकर दोनों खिलाड़ी मैदान में एकसाथ खेलते नजर आएंगे. बता दें कि सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. यादव अब विराट कोहली के नेतृत्व में खेलते नजर आएंगे. सूर्यकुमार यादव के लिए आईपीएल 2020 शानदार रहा था. उन्होंने 15 मैचों में 480 रन बनाए थे. यादव को आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है. कोहली से हुआ था विवाद That stare game between Suryakumar Yadav and Virat Kohli says it all 🔥 He is on a mission ❤️ not getting selected has seriously affected him 😢 #SuryakumarYadav #Virat #kohli #surya #mi #RCB #MIvsRCB #IPL #BCCI #Australia #selectdugout @IPL @mipaltan @RCBTweets @surya_14kumar pic.twitter.com/uzur4k1mnnIndia Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.