iPhone 16 लॉन्च होते ही Samsung ने चली चाल, Galaxy S24 Ultra पर 20 हजार का डिस्काउंट ऑफर
AajTak
Samsung Galaxy S24 Ultra Discount Price: iPhone 16 सीरीज के लॉन्च होते ही सैमसंग ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन पर आकर्षक ऑफर का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने Galaxy S24 Ultra पर कई हजार रुपये के डिस्काउंट की घोषणा की है. इसके तहत आपको इंस्टैंट कैशबैक और बैंक ऑफर दोनों ही मिलेगा. आइए जानते हैं ऑफर की डिटेल्स.
एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Samsung शानदार ऑफर लेकर आया है. कंपनी ने अपने फ्लैगशिप डिवाइस Samsung Galaxy S24 Ultra पर डिस्काउंट ऑफर का ऐलान कर दिया है. ये ऑफर सीमित समय के लिए है, जिसमें आप 20 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं.
इस ऑफर का फायदा आप 12 सितंबर से उठा सकते हैं. ये फोन AI फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको स्पीच टू टेक्स्ट ट्रांसक्राइबर जैसे तमाम फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा आपको दूसरे AI फीचर्स भी मिलेंगे. आइए जानते हैं इस पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.
Samsung Galaxy S24 Ultra पर कंपनी ने 20 हजार रुपये का ऑफर दे रही है. इसमें आपको 8 हजार रुपये का इंस्टैंट कैशबैक और 12 हजार रुपये का एडिशनल अपग्रेड बोनस मिल रहा है. कंज्यूमर्स को 12 हजार रुपये का बैंक कैशबैक ऑफर मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: Samsung ने Apple को किया ट्रोल, कहा- फोल्ड हो जाए तो बता देना
इस पर 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिल रहा है. इसका ओरिजनल प्राइस 1,29,999 रुपये है, जिसे आप डिस्काउंट के बाद 1,09,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
कंपनी ने इस फोन को साल की शुरुआत में लॉन्च किया था. इसमें आपको 6.8-inch का Dynamic LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. फोन Corning Gorilla Armor प्रोटेक्शन के साथ आता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है.
Reliance Jio ने Missed Call Scam को लेकर वॉर्निंग जारी की है. स्कैमर्स इन दिनों लोगों को स्पेशल सर्विस के नाम पर ठग रहे हैं. यूजर्स के फोन पर इंटरनैशनल नंबर से मिस्ड कॉल आती है और कॉल बैक करने पर पैसे कटने लगते हैं. इतना ही नहीं, कई बार Missed Call Scam के जरिए फिशिंग भी हो सकता है. आइए वीडियो में जानते हैं क्या है ये Missed Call Scam.
महाकुंभ का पहला शाही स्नान आज सुबह से जारी है। संन्यासियों के हाथों में तलवार-त्रिशूल, डमरू... पूरे शरीर पर भभूत....घोड़े और रथ की सवारी. धर्म ध्वज को प्रणाम करके हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए नागा साधु, अखाड़ों के संत संगम पहुंचे हैं तो आम श्रद्धालु पहले अमृत स्नान के दिन प्रयागराज में लगे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.
मार्क जकरबर्ग एक बार फिर विवादों में हैं. उन्होंने हाल में एक पॉडकास्ट में भारत को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. यहां तक संसदीय समिति Meta को समन भी करने वाली है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी मंगलवार को मेटा को टैग करते हुए सोशल मीडिया X पर पोस्ट लिखा है. उन्होंने मार्क के बयान पर निराशा जाहिर की है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में देश-विदेश से आए साधु-संत और नागा बाबा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. आस्था और अध्यात्म के इस महापर्व में जहां लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं, वहीं यूट्यूबर्स की भी अच्छी-खासी मौजूदगी दिख रही है.लेकिन ऐसे बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां महाकुंभ में नागा बाबाओं से बातचीत के दौरान कई यूट्यूबर्स अपनी हरकतों से साधु-संतों को नाराज कर रहे हैं.
प्रयागराज में महाकुंभ का पहला अमृत स्नान जारी है. सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े के संत स्नान के लिए निकले. इसके बाद एक-एक करके 13 अखाड़ों के संत स्नान करेंगे. मकर संक्रांति पर्व पर अखाड़ों का अमृत स्नान करीब साढ़े नौ घंटे तक चलेगा. संगम पर डुबकी के लिए देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं. देखें लाइव अपडेट्स.