IPC Section 102: शरीर की निजी सुरक्षा के अधिकार का प्रारंभ और बने रहना बताती है धारा 102
AajTak
आईपीसी की धारा 102 (IPC Section 102) में शरीर की प्राइवेट प्रतिरक्षा के अधिकार का प्रारंभ और बने रहना बताया गया है. तो चलिए जान लेते हैं कि आईपीसी की धारा 102 इसे किस प्रकार परिभाषित करती है?
भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) में अपराध और उनकी सजा के प्रावधान तो हैं ही, साथ ही आत्मरक्षा (Self defense) के प्रावधान भी परिभाषित (Define) किए गए हैं. जो धारा 96 (Sction 96) से लेकर धारा 106 (Section 106) तक मिलते हैं. ऐसे ही आईपीसी की धारा 102 (IPC Section 102) में शरीर की प्राइवेट प्रतिरक्षा के अधिकार का प्रारंभ और बने रहना बताया गया है. तो चलिए जान लेते हैं कि आईपीसी की धारा 102 इसे किस प्रकार परिभाषित करती है?
आईपीसी की धारा 102 (Indian Penal Code Section 102) भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 102 (Section 102) में शरीर की निजी सुरक्षा के अधिकार (Right to private security) का प्रारंभ होना और बने रहना परिभाषित किया गया है. IPC की धारा 102 के मुताबिक, शरीर की प्राइवेट प्रतिरक्षा (Private defence) का अधिकार उसी क्षण प्रारंभ (Start) हो जाता है, जब अपराध (Offence) करने के प्रयत्न या धमकी (Threat) से शरीर के संकट की युक्तियुक्त आशंका (Reasonable apprehension of distress) पैदा होती है, चाहे वह अपराध न किया गया हो, और वह तब तक बना रहता है जब तक शरीर के संकट की ऐसी आशंका बनी रहती है.
इसे भी पढ़ें--- IPC Section 101: मौत के अलावा कोई अन्य नुकसान पहुंचाने से संबंधित है धारा 101
क्या होती है आईपीसी (IPC) भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) IPC भारत में यहां के किसी भी नागरिक (Citizen) द्वारा किये गये कुछ अपराधों (certain offenses) की परिभाषा (Definition) और दंड (Punishment) का प्रावधान (Provision) करती है. आपको बता दें कि यह भारत की सेना (Indian Army) पर लागू नहीं होती है. पहले आईपीसी (IPC) जम्मू एवं कश्मीर में भी लागू नहीं होती थी. लेकिन धारा 370 हटने के बाद वहां भी आईपीसी लागू हो गई. इससे पहले वहां रणबीर दंड संहिता (RPC) लागू होती थी.
अंग्रेजों ने लागू की थी IPC ब्रिटिश कालीन भारत (British India) के पहले कानून आयोग (law commission) की सिफारिश (Recommendation) पर आईपीसी (IPC) 1860 में अस्तित्व में आई. और इसके बाद इसे भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) के तौर पर 1862 में लागू किया गया था. मौजूदा दंड संहिता को हम सभी भारतीय दंड संहिता 1860 के नाम से जानते हैं. इसका खाका लॉर्ड मेकाले (Lord Macaulay) ने तैयार किया था. बाद में समय-समय पर इसमें कई तरह के बदलाव किए जाते रहे हैं.
पॉडकास्ट में पीएम मोदी से पूछा गया कि क्या आपकी लाइफ में आपकी रिस्क टेकिंग एबिलिटी टाइम के साथ बढ़ रही है. प्रधानमंत्री ने जवाब दिया, 'मुझे लगता है मेरी जो रिस्क टेकिंग कैपेसिटी है उसका अभी फुल यूटिलाइजेशन हुआ ही नहीं है, बहुत कम हुआ है. मेरी बहुत रिस्क टेकिंग कैपेसिटी शायद अनेक गुना ज्यादा होगी इसका कारण है कि मुझे परवाह ही नहीं है. मैंने अपने विषय में कभी सोचा ही नहीं है और जो खुद के लिए नहीं सोचता है उसके पास रिस्क टेकिंग कैपेसिटी का कोई यानी बेहिसाब होती है मेरा केस ऐसा है. आज मैं ये नहीं हूं कल ये नहीं रहूंगा तो मेरा क्या होगा कोई लेना देना ही नहीं मेरा.'
गुजरात में नकली अधिकारियों द्वारा छापेमारी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. दाहोद जिले के सुखसर गांव में फर्जी आयकर अधिकारियों द्वारा छापेमारी की घटना सामने आई है. यहां छह नकली आयकर अधिकारियों ने एक लाइसेंसी साहूकार की दुकान पर छापा मारकर 25 लाख रुपये की मांग की. हैरानी की बात यह है कि इस छापेमारी में असली जीएसटी अधिकारी भी शामिल थे.
महाराष्ट्र की राजनीति में नए घटनाक्रम: शरद पवार ने संघ की तारीफ की, जिस पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं. उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह विरोधियों को जेल में डालने की कोशिश करती है. नीतीश राणे के EVM पर विवादित बयान से नया विवाद खड़ा हो गया. विपक्ष ने इसे संविधान का अपमान बताया. प्रधानमंत्री के 'युद्ध नहीं बुद्ध' वाले बयान पर भी सवाल उठे. महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरणों की संभावना.
उत्तर भारत में कोहरे और बारिश ने सर्दी का सितम बढ़ा दिया है. दिल्ली, एनसीआर, यूपी, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में घना कोहरा छाया रहा. शाम को कई राज्यों में बारिश होने से ठंड और बढ़ गई. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बर्फीली हवाओं की चेतावनी दी है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक गिरने की संभावना है. राजस्थान के कई जिलों में भी बारिश की संभावना है. यूपी के मुरादाबाद और झांसी में कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है.
पॉडकास्ट में पीएम मोदी से पूछा गया कि क्या आपकी लाइफ में आपकी रिस्क टेकिंग एबिलिटी टाइम के साथ बढ़ रही है. प्रधानमंत्री ने जवाब दिया, 'मुझे लगता है मेरी जो रिस्क टेकिंग कैपेसिटी है उसका अभी फुल यूटिलाइजेशन हुआ ही नहीं है, बहुत कम हुआ है. मेरी बहुत रिस्क टेकिंग कैपेसिटी शायद अनेक गुना ज्यादा होगी इसका कारण है कि मुझे परवाह ही नहीं है. मैंने अपने विषय में कभी सोचा ही नहीं है और जो खुद के लिए नहीं सोचता है उसके पास रिस्क टेकिंग कैपेसिटी का कोई यानी बेहिसाब होती है मेरा केस ऐसा है. आज मैं ये नहीं हूं कल ये नहीं रहूंगा तो मेरा क्या होगा कोई लेना देना ही नहीं मेरा.'
OpenAI के रिसर्चर सुचिर बालाजी केस फिर खुला? 'आत्महत्या' से एक्टिव इन्वेस्टिगेशन के बयान से उठे सवाल
सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग (एसएफपीडी) ने मामले को एक्टिव इनवेस्टिगेशन बताया है. यह घटनाक्रम आत्महत्या के शुरुआती निष्कर्ष के इर्द-गिर्द बढ़ती जांच और अनसुलझे सवालों के बीच हुआ है. एसएफपीडी और चीफ मेडिकल एग्जामिनर का कार्यालय, जो अचानक, हिंसक या अप्रत्याशित मौतों की जांच के लिए जिम्मेदार है, ने सैन फ्रांसिस्को स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार एक्टिव इनवेस्टिगेशन का हवाला देते हुए पूरी घटना रिपोर्ट जारी करने से इनकार कर दिया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों के साथ अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से बीजेपी में आए कई उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. जैसे कि कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी की टिकट पर करावल नगर से ही विधायक रहे हैं, और बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक का टिकट काटकर उन्हें टिकट दिया है.
राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के 31 किलो अफीम को बरामद किया और तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी मणिपुर से दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में अफीम की सप्लाई करते थे. अब पुलिस पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए पूछताछ कर रही है.