
IP यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस के उद्घाटन में BJP-AAP का 'क्रेडिट वॉर', ऑडिटोरियम में लगे मोदी-केजरीवाल के नारे
AajTak
इस पर पूर्वी दिल्ली से BJP सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करता हूं. मैंने लम्बे भाषण नहीं दिए, वादों के लिए भाषण नहीं होते हैं. सच के साथ और झूठ के खिलाफ़ खड़े होना, देशहित में काम करना और देश के लिए जान न्योछावर करना, गरीब की सेवा करना, बेकसूर के साथ अन्याय देख साथ खड़े रहना, मैं सांसद की कुर्सी से प्यार नहीं करता, कुर्सी का सम्मान करता हूं.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश और केंद्र सरकार के अध्यादेश के बाद ये पहली बार है जब किसी पब्लिक कार्यक्रम में दिल्ली LG और CM एक साथ नज़र आए हैं. क्रेडिट वॉर के बीच दोनों ने साथ में गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया है. मंच के डिजिटल स्क्रीन पर उद्घाटन के लिए लगाए गए पोस्टर पर एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है और दूसरी तरफ दिल्ली LG और CM का फोटो है. ईस्ट कैंपस यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में LG विनय कुमार सक्सेना, CM अरविंद केजरीवाल एक साथ पहुंचे. साथ में शिक्षा मंत्री आतिशी, स्पीकर राम निवास गोयल और BJP सांसद गौतम गंभीर और BJP विधायक ओपी शर्मा भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी का सपना है कि बच्चे पढ़ेंगे और आगे बढ़ेंगे: BJP विधायक भाषण की शुरुआत करते हुए BJP विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि विश्वास नगर और यमुना पार का एक सपना पूरा हुआ. साल 2000 में DDA ने जगह अलॉट की थी. लेकिन 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद केंद्र के द्वारा बजट अलॉट हुआ. ये बिल्डिंग अंतरराष्ट्रीय इंस्टीट्यूट है. पीएम मोदी का सपना है कि बच्चे पढ़ेंगे और आगे बढ़ेंगे. एक खुशखबरी यह है कि इस यूनिवर्सिटी के साथ मौजूद प्लॉट में ईस्ट दिल्ली का दिल्ली यूनिवर्सिटी लॉ सेंटर अगस्त में बनने जा रहा है. इस दौरान ऑडिटोरियम में मौजूद BJP समर्थकों ने नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद और नरेंद्र मोदी धन्यवाद के नारे लगाए.
गौतम गंभीर ने कहा मैं कुर्सी से प्यार नहीं, सम्मान करता हूं पूर्वी दिल्ली से BJP सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करता हूं. मैंने लम्बे भाषण नहीं दिए, वादों के लिए भाषण नहीं होते हैं. सच के साथ और झूठ के खिलाफ़ खड़े होना, देशहित में काम करना और देश के लिए जान न्योछावर करना, गरीब की सेवा करना, बेकसूर के साथ अन्याय देख साथ खड़े रहना, मैं सांसद की कुर्सी से प्यार नहीं करता, कुर्सी का सम्मान करता हूं. इस दौरान BJP समर्थकों ने जय श्री राम के भी नारे लगाए.
शिक्षा मंत्री के भाषण के बीच लगे मोदी-मोदी के नारे दूसरी ओर दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि 2 महीने PWD और शिक्षा विभाग कर साथ निर्माण कार्य का जायजा लेने आए थे. जब तस्वीरें सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की गई तो लोगों ने पूछा कि क्या ये अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री कहते हैं कि स्कूल और कॉलेज बनाने से देश का विकास होगा. दिल्ली के हर गरीब और अमीर बच्चे को शिक्षा मिलनी चाहिए. आज प्राइवेट स्कूल छोड़कर बच्चे सरकारी स्कूल में एडमिशन ले रहे हैं. भारत को नंबर 1 देश बनने से कोई नहीं रोक सकता है. शिक्षा मंत्री के भाषण के दौरान AAP समर्थकों ने केजरीवाल-केजरीवाल और BJP समर्थक मोदी-मोदी के नारे लगाए. यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को मंच पर आकर कहना पड़ा कि अगर नारेबाज़ी बंद नहीं हुई तो कार्यक्रम ख़त्म करना पड़ेगा.
वक्ताओं की लिस्ट में नाम ना होने पर स्पीकर हुए नाराज दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने कहा कि स्पीकर एक संवैधानिक पोस्ट है. अखबारों में मेरा नाम नहीं लिखा गया. जब मैं मंच पर आया तब वक्ताओं की लिस्ट में मेरा नाम नहीं था इसलिए मैं मंच की कुर्सी से उठकर नीचे कुर्सी पर आकर बैठे गया. अरविंद केजरीवाल के निवेदन पर भाषण देने आया हूं. आज मनीष सिसोदिया को याद किए बिना नहीं रह सकता हूं. कई बार वो यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य का जायजा लेने आए थे.
सीएम केजरीवाल ने बताया देश का बेस्ट कैंपस अरविंद केजरीवाल ने भाषण के दौरान LG, शिक्षा मंत्री, स्पीकर, सांसद और विधायक का धन्यवाद किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस कैंपस में शानदार सुविधाएं हैं. देश का बेस्ट कैंपस है. पूरे देश, दिल्ली और पूर्वी दिल्ली को बधाई देता हूं. यहां लगभग 2500 बच्चे पढ़ाई करेंगे, तो विधानसभा के आसपास की अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा. दिल्ली की शिक्षा में 8 साल में काफ़ी बदलाव आए हैं. सरकारी स्कूल ने 12वीं तक की शिक्षा में मॉडल तैयार कर दिया. अरविंद केजरीवाल के भाषण के दौरान एक बार फिर AAP और BJP समर्थक नारेबाज़ी की. तब उन्होंने आग्रह किया कि दोनों पार्टी वाले 5 मिनट मेरी बात सुन लो, फिर बाद में नारेबाज़ी कर लेना.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.

जल्द ही भारत में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को जारी किया जा सकता है. इसके लिए TRAI एक प्रस्ताव तैयार कर रही है. इस प्रस्ताव में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को 5 साल के लिए जारी करने की मांग की जाएगी, जिससे मार्केट ट्रेंड को चेक किया जा सके. स्पेक्ट्रम जारी होने के बाद ही भारत में स्टारलिंक की सर्विस शुरू हो पाएगी. आइए जानते हैं ट्राई के इस प्रस्ताव का स्टारलिंक पर क्या असर होगा.