Interview: ड्रग केस पर बोले माजिद मेमन- नवाब मलिक के आरोप पर वानखेड़े की जांच होनी चहिए
Zee News
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस (Mumbai Cruise Drug Case) को लेकर महाराष्ट्र हुकूमत के वज़ीर नवाब मलिक (Nawab Malik) लगातार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.
नई दिल्ली: नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के सीनियर नेता माजिद मेमन (Majeed Memon) ने ज़ी सलाम के एडिटर इरफ़ान शेख (Irfan Sheikh) से बातचीत के दौरान, मुंबई ड्रग केस के हवाले से खुल कर अपने रद्देअमल का इज़हार किया.
इस दौरान माजिद मेमन (Majeed Memon) ने कहा कि शाहरुख खान के बेटे होने की वजह से मीडिया के सारे कैमरों की नज़रें आर्यन पर टिकी हुई हैं, जबकि मुल्क भर की अदालतों में और भी मामले चल रहे हैं, लेकिन मीडिया का ध्यान सिर्फ आर्यन पर है. मीडिया का रवैया किसी भी जमहूरी मुल्क के लिए ठीक नहीं है कि किसी सेलिब्रिटी होने नाते सिर्फ उसी पर बहस की जाए.
Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?