International Nurses Day 2021: कोरोना से ठीक होकर फिर संक्रमितों की सेवा में जुटीं, परिवार वाले भी करते हैं सपोर्ट
Zee News
नर्सिंग का शाब्दिक अर्थ चाहे जो हो लेकिन इस शब्द को सुनकर मन में सेवा और समर्पण का ही भाव आता है. नर्स को सिस्टर यूं ही नहीं कहा जाता.
जम्मू: नर्सिंग का शाब्दिक अर्थ चाहे जो हो लेकिन इस शब्द को सुनकर मन में सेवा और समर्पण का ही भाव आता है. नर्स को सिस्टर यूं ही नहीं कहा जाता. उन्हें कभी मां तो कभी बहन की तरह मरीज की सेवा करनी पड़ती है. कोरोना संक्रमण होने पर जब अपने घर परिवार के लोग भी मरीज से दूर भागते हैं, ऐसे में अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ ही मरीजो की देखभाल करते हैं. जम्मू (Jammu) के श्री महाराजा गुलाब सिंह अस्पताल( SMGS) की कई नर्स (Nurse) ऐसी भी हैं,जो खुद कोविड संक्रमण से ठीक होने के बाद कोविड मरीजों की तीमारदारी का जिम्मा निभा रही हैं.More Related News