International Literacy Day 2021: 'विश्व साक्षरता दिवस' पर CM योगी ने दी बधाई, जानें कब हुई इस दिन की शुरुआत?
Zee News
International Literacy Day 2021: आज दुनिया भर में विश्व साक्षरता दिवस 2021 मनाया जा रहा है. समाज में शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से विश्व साक्षरता दिवस भारत में बड़े स्तर पर मनाया जाता है. भारत का सर्व शिक्षा अभियान इस दिशा में सराहनीय कदम हैं
लखनऊ: हर साल 8 सितंबर को 'विश्व साक्षरता दिवस' (International Literacy Day) दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है. यह दिन साक्षरता के महत्व को चिह्नित करने और यह याद दिलाने के लिए मनाया जाता है कि साक्षरता एक अधिकार है. यूपी के सीएम योगी (CM Yogi) ने विश्व साक्षरता दिवस की बधाई दी है. इस वर्ष साक्षरता दिवस की थीम है 'डिजिटल विश्व में साक्षरता'. भारत का सर्व शिक्षा अभियान इस दिशा में सराहनीय कदम हैं. 'विश्व साक्षरता दिवस' की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आइए, आज इस अवसर पर हम सभी समाज के कोने-कोने को साक्षरता के आलोक से आलोकित करने का संकल्प लें, ताकि 'सभी पढ़ें-सभी बढ़ें' की संकल्पना साकार हो सके।More Related News