Inflation: आम आदमी पर पड़ी महंगाई की मार, आसमान छू रहे इन जरूरी चीजों के दाम
Zee News
Inflation Hit Common Man: लगातार बढ़ती महंगाई से आम आदमी के घर का बजट बिगड़ गया है. कुछ भी खरीदने से पहले सोचना पड़ता है. खाने-पीने की चीजों से लेकर पेट्रोल-डीजल तक सभी चीजों के दाम बढ़े हैं.
नई दिल्ली: कितना भी कमाइए, महंगाई इतनी है कि पैसे भाप की तरह उड़ रहे हैं. हफ्ते भर में ही महीने का बजट खत्म हो जा रहा है, जिससे लोग परेशान हैं. बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ गई हैं. डीजल-पेट्रोल का क्या हाल है हम सब जानते हैं. कई जगहों पर पेट्रोल 100 रुपये के पार पहुंच गया और आम आदमी की रसोई का बजट बिगड़ गया है. अब हर छोटी-बड़ी चीज खरीदने से पहले दूर की सोचनी पड़ती है. चाय की रंगत फीकी पड़ गई है. तड़के में जायका नहीं आ रहा और बच्चों की फरमाइश ठंडी पड़ गई है. अब रसोई मन के मुताबिक नहीं चलती, अब जेब का गणित लगाया जाता है.More Related News