Indias Got Talent 9 Finale: 'शोला जो भड़के' सॉन्ग पर Kirron Kher ने किया डांस, फैंस को पसंद आई बादशाह की परफॉर्मेंस
AajTak
Indias Got Talent 9 Finale: शो के जजेस ने भी इस सीजन को खूब एंजॉय किया. किरण खेर ने तो लंबी बीमारी के बाद इस शो के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी की. एक्ट्रेस ने अपनी एनर्जी और खुशमिजाज अंदाज से फैंस को दीवाना कर दिया. यही नहीं फिनाले वाले दिन तो किरण खेर की परफॉर्मेंस भी आपको चकित कर देगी.
Indias Got Talent 9 Finale: टीवी की दुनिया के मशहूर रियलिटी शोज में से एक इंडियाज गॉट टैलेंट (Indias Got Talent) अब अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है. इस साल भी इस शो पर एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स ने पार्टिसिपेट किया और फैंस का भरपूर मनोरंजन किया. शो के जजेस ने भी इस सीजन को खूब एंजॉय किया. किरण खेर (Kirron Kher) ने तो लंबी बीमारी के बाद इस शो के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी की. एक्ट्रेस ने अपनी एनर्जी और खुशमिजाज अंदाज से फैंस को दीवाना कर दिया. यही नहीं फिनाले वाले दिन तो किरण खेर की परफॉर्मेंस भी आपको चकित कर देगी.
फैंस को भाया किरण का डांस
फिनाले से पहले कुछ प्रोमो वीडियोज देखने को मिल रहे हैं. इसमें कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ जजेस भी परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में किरण खेर रेट्रो अंदाज में नजर आ रही हैं और उनके साथ एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों पॉपुलर सॉन्ग 'शोला जो भड़के' पर डांस कर रहे हैं. किरण एक एक्सप्रेशन्स इतने परफेक्ट हैं कि छोटे से प्रोमो में भी उन्होंने फैंस को इंप्रेस कर दिया है और फैंस उनकी ये फुल परफॉर्मेंस देखने के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं. कई सारे फैंस ने किरण के इस डांस की तारीफ की है.
India's Got Talent: Kirron Kher ने बेटे Sikandar Kher से की बहू की डिमांड, एक्टर बोले- मैं चलता हूं
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.