![Indias Got Talent 9: इंडियाज गॉट टैलेंट विनर बने मनुराज, कभी बांसुरी खरीदने को नहीं थे पैसे](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/divyannsh-sixteen_nine_0.jpg)
Indias Got Talent 9: इंडियाज गॉट टैलेंट विनर बने मनुराज, कभी बांसुरी खरीदने को नहीं थे पैसे
AajTak
इस बार Indias Got Talent 9 की ट्रॉफी बीटबॉक्सर दिव्यांश कचोलिया और बांसुरीवादक मनुराज सिंह राजपूत ने जीती. दोनों की जुगलबंदी को खूब पसंद किया गया. हालिया इंटरव्यू में दिव्यांश और मनुराज ने अपने दिल की बात कही और अपने स्ट्रगल्स के बारे में बताया.
टीवी के पुराने और पॉपुलर रियलिटी शोज में से एक इंडियाज गॉट टैलेंट (India’s Got Talent) का फिनाले हाल ही में हुआ. इस मौके पर कंटेस्टेंट्स और जजेस ने शानदार परफॉर्मेंस कर फैंस का फुल एंटरटेनमेंट किया. शो में हीरोपंती 2 की कास्ट भी पहुंची. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) फिनाले में तारा सुतारिया (Tara Sutaria) संग नजर आए. इस बार की ट्रॉफी बीटबॉक्सर दिव्यांश कचोलिया (Divyansh Kacholia) और बांसुरीवादक मनुराज सिंह राजपूत (Manuraj Singh Rajput) ने जीती. दोनों की जुगलबंदी को खूब पसंद किया गया. हालिया इंटरव्यू में दिव्यांश और मनुराज ने अपने दिल की बात कही और अपने स्ट्रगल्स के बारे में बताया.
मकसद था अपने संगीत से लोगों को रूबरू करना
दिव्यांश ने कहा- ''हम दोनों एक दूसरे से काफी अलग हैं. कई सारे ऐसे ऑकेजन्स आए जब मनु भैया(मनुराज) ने मेरे साथ काफी एडजस्ट करने की कोशिश की. लेकिन एक वो चीज जो हम दोनों के बीच एकदम कॉमन है वो है म्यूजिक को लेकर पैशन. जब हमलोग इस शो में आए तो हमारा मकसद इसे जीतना नहीं था. हमारा मकसद था लोगों तक पहुंचना और उन्हें उस म्यूजिक से फैमिलियर कराना जो हम बनाते हैं. एक बीटबॉक्सिंग और एक क्लासिकल म्यूजिक इंस्ट्रुमेंट की जुगलबंदी.''
Hunarbaaz Winner: बिहार के Akash Singh बने हुनरबाज के विनर, मिली चमचमाती ट्रॉफी और 15 लाख रुपये
फिनाले से पहले नहीं आई नींद
मनुराज ने कहा- ''फिनाले एपिसोड से पहले कई दिनों तक हम सो नहीं पाए. हम अपना बेस्ट देना चाहते थे और हमारी एक्साइटमेंट का लेवल बहुत अलग था. शो जीतने के बाद हमें जैसा प्यार और सम्मान मिल रहा है उसके लिए हम तहे दिल से आभारी हैं. जब मनुराज से पूछा गया कि क्या म्यूजिक एक करियर ऑप्शन हो सकता है तो इसपर भी उन्होंने रिएक्ट किया और अपनी अब तक की जर्नी के बारे में बातें की.''
![](/newspic/picid-1269750-20250216122122.jpg)
साहित्य आज तक के मंच पर अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर ने शिरकत की. यहां उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'मेरे हज़्बंड की बीवी' के बारे में विस्तार से चर्चा की. दोनों ने फिल्म की कहानी के बारे में बताया कि यह एक आदमी की कहानी है जो अपने पास्ट और फ्यूचर के बीच फंसा हुआ है. फिल्म में गंभीर विषय को हल्के-फुल्के अंदाज़ में दिखाया गया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250216114943.jpg)
रवि किशन ने अपने करियर और स्टारडम के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि बिग बॉस के बाद कैसे उनका करियर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा. भोजपुरी और बिहारी एक्सेंट को मेनस्ट्रीम में लाने का श्रेय उन्होंने अपने स्वैग को दिया. रवि किशन ने योगी आदित्यनाथ के साथ अपने संबंधों और मजेदार किस्सों का भी जिक्र किया, जिसमें श्मशान भूमि के उद्घाटन का वाकया शामिल है. उन्होंने अपने डायलॉग लिखने और कैमरे के सामने प्रदर्शन के बारे में भी बात की.
![](/newspic/picid-1269750-20250216111602.jpg)
भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद रवि किशन ने अपने जीवन संघर्ष और राजनीतिक सफर पर खुलकर बात की. उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई और इसे सुधारने के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा किया. रवि किशन ने कहा कि वे गोरखपुर में फिल्म सिटी बनाने और नए कलाकारों को मौका देने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने अपनी जीवनी पर फिल्म बनाने का भी संकेत दिया, जो युवाओं को प्रेरणा दे सकती है. रवि किशन ने आत्महत्या के खिलाफ भी मजबूत संदेश दिया.
![](/newspic/picid-1269750-20250216104238.jpg)
साहित्य आज तक में रवि किशन ने अपने फिल्मी और राजनीतिक करियर पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे वे साढ़े 750 फिल्मों के बाद भी नॉर्मल रह पाए हैं. रवि किशन ने कहा कि यह ईश्वरी कृपा है कि वे स्टारडम छूने के बाद भी पगलाए नहीं. उन्होंने अपने संसद सदस्य के रूप में किए गए कार्यों का भी जिक्र किया. रवि किशन ने फैंस के साथ अपने व्यवहार और उनके प्यार के बारे में भी बात की.
![](/newspic/picid-1269750-20250215160501.jpg)
नई फिल्म में इंटेंस अवतार में दिखेंगे कार्तिक आर्यन, फर्स्ट लुक वायरल, यूजर्स बोले- आशिकी 3 है क्या?
अनुराग बसु और कार्तिक आर्यन की फिल्म पर सस्पेंस काफी समय से बना हुआ था. अब इसका ऑफिशियल फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. 'पुष्पा 2' की 'किसिक गर्ल' यानी श्रीलीला इसमें हीरोइन होंगी, जो कार्तिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
![](/newspic/picid-1269750-20250215153626.jpg)
14 फरवरी, शुक्रवार को मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने बताया था कि अभी तक रणवीर इलाहबादिया ने अपनी स्टेटमेंट रिकॉर्ड नहीं करवाई है. उनसे कॉन्टैक्ट भी नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अब यूट्यूबर ने खुद सामने आकर कहा है कि वो भाग नहीं रहे. रणवीर ने एक पोस्ट में बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है और वो डरे हुए हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250215153424.jpg)
नई फिल्म में इंटेंस अवतार में दिखेंगे कार्तिक आर्यन, फर्स्ट लुक वायरल, यूजर्स बोले- आशिकी 3 है क्या?
अनुराग बसु और कार्तिक आर्यन की फिल्म पर सस्पेंस काफी समय से बना हुआ था. अब इसका ऑफिशियल फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. 'पुष्पा 2' की 'किसिक गर्ल' यानी श्रीलीला इसमें हीरोइन होंगी, जो कार्तिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.